
Madhya Pradesh News: आमतौर पर चना हर व्यक्ति खाता है, लेकिन चना खाने से मौत हो जाए, ऐसा सुनने में कभी-कभी ही आता है. ऐसा तब होता है जब चना खाने के दौरान चना श्वास नली में चला जाता है. जिसकी वजह से मौत हो जाती है. रीवा में कुछ ऐसा ही हुआ. 2 साल का बच्चा अपनी मां और मौसी के पास बैठा खेल रहा था, इसी दौरान उसने चना खाया और देखते ही देखते उसकी हालत गंभीर हो गई. जिसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया.
परिजनों की मानें तो 2 साल का रौनक अपनी मां और मौसी के पास बैठा खेल रहा था. इसी दौरान वहां पर चना रखा हुआ था. उसने चना खा लिया. चंद मिनट के बाद रौनक की तबीयत खराब होने लगी. अच्छा खासा खेल रहा रौनक एकाएक तड़पने लगा. मां और मौसी ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी रौनक के मामा राजा साहू उसे तत्काल ही लेकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल लेकर गए. लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही रौनक की मौत हो गई.
संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टर्स की मानें तो यह कोई अप्रत्याशित घटना नहीं है. कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि बच्चे चना खाते हैं, यह इस तरह की कोई चीज खाते हैं और चना उनकी श्वास नली में फंस जाता है. इसकी वजह से सांस लेने में तकलीफ होती है ,उसका दम घुटने लगता है और उसकी मौत हो जाती है.
ये भी पढ़ें Mauganj Voilence: सरकार का बड़ा एक्शन... हटाए गए कलेक्टर और SP, आईपीएस दिलीप सोनी को मिली कमान
चना खाने के बाद बिगड़ी थी बच्चे की तबियत
मृतक के मामा राजा साहू के अनुसार बच्चे ने आज शाम चना खाया. उसी के बाद से उसकी हालत खराब हो गई. उसके पहले बच्चे को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं थी. वहीं पूरे मामले में संजय गांधी अस्पताल के प्रवक्ता डॉक्टर यत्नेश त्रिपाठी का कहना है कि चना के श्वास नली में फंसने की वजह से बच्चे की मौत की जानकारी मिली है. आम तौर पर बच्चों की श्वास नली में चना फंसने के मामले कभी-कभार देखने को मिलते रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति ज्यादा स्पष्ट हो पाएगी.
ये भी पढ़ें MP: नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, राजपूत ने भेजा 20 करोड़ रुपये मानहानि का नोटिस