विज्ञापन

मां ज्वाला के साथ झुंड में घूम रहे चीता शावक, दीदार के लिए जुट रही लोगों की भीड़ 

MP News: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में आजादी की रफ्तार भरने के लिए बाड़े की कैद से आजाद किए गए चीते लगातार कुनो के जंगल की सीमा को लांघते हुए ग्रामीणों इलाको में पहुंच रहे हैं. तो वही ग्रामीणों इलाको में घूम रहे चीतों का दीदार पाकर लोग भी खुश हो रहे हैं.

मां ज्वाला के साथ झुंड में घूम रहे चीता शावक, दीदार के लिए जुट रही लोगों की भीड़ 
चीतों के साथ लोग ले रहे हैं सेल्फी.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क मे मां ज्वाला के साथ खुले जंगल मे छोड़े गए 4 चीता शावक पहली बार कुनो के जंगल से निकल कर ग्रामीणों इलाके में पहुंचे. श्यामपुर गांव के पास बन रहे श्योपुर ग्वालियर रेल्वे ट्रेक पर मां ज्वाला के साथ झुंड में घूम रहे चीता शावकों का वीडियो भी सामने आया है. इनका दीदार करने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है.  

श्यामपुर गांव के आसपास दिखाई दी

कुनो के खुले जंगल में मादा चीता ज्वाला के साथ छोड़े गए उसके 4 शावक पहली बार कुनो नेशनल पार्क के जंगल के इलाके से बाहर निकलते हुए अपनी मां के साये में साथ-साथ घूमते हुए नजर आए. मादा चीता ज्वाला अपने 4 शावकों के साथ रविवार को कुनो के जंगल से बाहर निकलते हुए श्यामपुर गांव के इलाके के आस-पास चहल कदमी करती हुई दिखी.पांचों चीते कभी सड़क पर तो कभी श्यामपुर गांव के पास बन रहे श्योपुर ग्वालियर ब्रॉडगेज रेल्वे ट्रैक पर सैर करते हुए नजर आए. 

वहीं ज्वाला और उसके 4 शावकों के ग्रामीणों इलाके में घूमने के दौरान चीतों को देख कर लोग भी काफी रोमांचित और खुश हुए. लोगों ने सड़क पर घूमने वाले रफ्तार के बादशाह 5 चीतों का वीडियो भी मोबाइल में कैद कर लिया. 

श्यामपुर इलाके मे घूमने के  बाद पांचो चीतो वीरपुर इलाके मे कुनो सायफन के पास होते हुए कुनो नदी की ओर भी नजर आए.तो वहीं कुनो से बाहर निकले 5 चीतों के पीछे-पीछे चीता मॉनिटरिंग टीम भी लगातार उनकी लोकेशन पर पहुंच कर उनके पीछे-पीछे चलते हुए ज्वाला और उसके शावक चीतों पर सुरक्षा को लेकर नजर बनाए हुए हैं. मां ज्वाला के साथ उसके 4 शावक चीते करीब 30 से 40 किलोमीटर इलाके में घूमने के बाद एक बार फिर देर रात कुनो नेशनल पार्क के जंगल की सीमा में वापस पहुंच गए. इसके बाद कुनो प्रबंधन के अफसरों ने भी राहत की सांस ली. ज्वाला और उसके शावकों से पहले भी कई चीते कुनो के जंगल से भाग कर UP राजस्थान की सीमाओं में जा पहुंचे थे. 

ये भी पढ़ें यहां की सेंट्रल जेल में पहली से M.A. तक की पढ़ाई कर रहे कैदी, अफसर बोले- शिक्षा के जरिए जिंदगी बदलने का प्रयास

ये भी पढ़ें जिंदा बच्चा को नहीं मारते हैं ... और कर दिया 4 महीनें की गर्भवती का अबॉर्शन! सरकारी अस्पताल की डॉक्टर पर रिश्वत मांगने के आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close