
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क मे मां ज्वाला के साथ खुले जंगल मे छोड़े गए 4 चीता शावक पहली बार कुनो के जंगल से निकल कर ग्रामीणों इलाके में पहुंचे. श्यामपुर गांव के पास बन रहे श्योपुर ग्वालियर रेल्वे ट्रेक पर मां ज्वाला के साथ झुंड में घूम रहे चीता शावकों का वीडियो भी सामने आया है. इनका दीदार करने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है.
श्यामपुर गांव के आसपास दिखाई दी
कुनो के खुले जंगल में मादा चीता ज्वाला के साथ छोड़े गए उसके 4 शावक पहली बार कुनो नेशनल पार्क के जंगल के इलाके से बाहर निकलते हुए अपनी मां के साये में साथ-साथ घूमते हुए नजर आए. मादा चीता ज्वाला अपने 4 शावकों के साथ रविवार को कुनो के जंगल से बाहर निकलते हुए श्यामपुर गांव के इलाके के आस-पास चहल कदमी करती हुई दिखी.पांचों चीते कभी सड़क पर तो कभी श्यामपुर गांव के पास बन रहे श्योपुर ग्वालियर ब्रॉडगेज रेल्वे ट्रैक पर सैर करते हुए नजर आए.
श्यामपुर इलाके मे घूमने के बाद पांचो चीतो वीरपुर इलाके मे कुनो सायफन के पास होते हुए कुनो नदी की ओर भी नजर आए.तो वहीं कुनो से बाहर निकले 5 चीतों के पीछे-पीछे चीता मॉनिटरिंग टीम भी लगातार उनकी लोकेशन पर पहुंच कर उनके पीछे-पीछे चलते हुए ज्वाला और उसके शावक चीतों पर सुरक्षा को लेकर नजर बनाए हुए हैं. मां ज्वाला के साथ उसके 4 शावक चीते करीब 30 से 40 किलोमीटर इलाके में घूमने के बाद एक बार फिर देर रात कुनो नेशनल पार्क के जंगल की सीमा में वापस पहुंच गए. इसके बाद कुनो प्रबंधन के अफसरों ने भी राहत की सांस ली. ज्वाला और उसके शावकों से पहले भी कई चीते कुनो के जंगल से भाग कर UP राजस्थान की सीमाओं में जा पहुंचे थे.