विज्ञापन

Escaped Prisoners Returns: 24 घंटे में जेल लौटे फरार हुए तीनों कैदी, परिजन खुद लेकर पहुंचे जिला जेल!

Seoni District Jail: बीते बुधवार शाम दुष्कर्म केस में आरोप में सिवनी जिला जेल से बंद तीनों कैदी जेल प्रहरियों को चकमा देकर जेल से फरार हो गए थे. कहा जा रहा है कि जेल प्रशासन की सख्ती का असर था कि कैदियों के परिजनों ने आरोपियों को जिला जेल लेकर खुद पहुंचे और फिर उन्हें सौंप दिया है.

Escaped Prisoners Returns: 24 घंटे में जेल लौटे फरार हुए तीनों कैदी, परिजन खुद लेकर पहुंचे जिला जेल!
FAMILY HANDED OVER PRISONERS ESCAPED FROM SEONI DISTRICT JAIL

 Escaped Prisoners Returned Home : सिवनी जिला जेल की ऊंची दीवार को फांदकर भागे तीन कैदियों के मामले में बड़ा मजेदार मोड़ आया है. जेल में बंद रेप आरोपी तीनों कैदी बीते बुधवार की शाम जेल में तैनात प्रहरियों को छकाते हुए फरार हो गए थे, लेकिन 24 घंटे के भीतर अब जेल वापस लौट आए हैं. उन्हें उनके परिजनों ने जेल प्रशासन को सौंपा है.

बीते बुधवार शाम दुष्कर्म केस में आरोप में सिवनी जिला जेल से बंद तीनों कैदी जेल प्रहरियों को चकमा देकर जेल से फरार हो गए थे. कहा जा रहा है कि जेल प्रशासन की सख्ती का असर था कि कैदियों के परिजनों ने आरोपियों को जिला जेल लेकर खुद पहुंचे और फिर उन्हें सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें-Prisoners Escaped: एमपी में जिला जेल की ऊंची दीवार फांद कर फरार हुए 3 कैदी, दुष्कर्म केस में जेल में बंद थे तीनों आरोपी

फिल्मी अंदाज में सिवनी जिला जेल की दीवार फांद कर फरार हुए कैदी

रिपोर्ट के मुताबिक सिवनी जिला जेल से फिल्मी अंदाज में फरार हुए कैदियों ने जेल में तैनात प्रहरियों को गुमराह करने के लिए पहले आपस में झगड़ा किया और फरार हो गए थे. बताया जाता है कि जेल प्रशासन की धमकी और पुलिस महकमे की दबिश से डरकर परिजनों ने तीनों कैदियों दोबारा जेल प्रशासन को सौंप दिया है.  

उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी पहले भी चकमा देकर हुआ था फरार

गौरतलब है पहले भी जिला सर्किल जेल नगझर में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी जेल प्रबंधन को चकमा देकर फरार हो गया था, जिसके बाद जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया था. हत्या के मामले का दण्डित बंदी केहरी सिंह पानी की मोटर चालू करने जेल प्रहरी से साथ जेल से बाहर निकला था और प्रहरी को चकमा देकर फुर्र हो गया था. 

ये भी पढ़ें-Deadly Kite String: मांझा काट रहा जीवन की डोर, छिंदवाड़ा में चाइनीज मांझे से कटी अब 4 वर्षीय मासूम की आहार नली!

जेल से तीन कैदियों के भागने का पता जेल प्रशासन को तब लगा जब जेल में कैदियों की गिनती की जा रही थी, कैदियों की गिनती में तीन कैदी कम मिले. जेल से फरार हुए कैदियों की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. यह खबर जेल प्रशासन और पुलिस महकमे के लिए चुनौती भरा था.

सिवनी जेल प्रशासन ने जेल में तैनात 2 आरक्षकों को निलंबित किया 

सूत्र बताते हैं कि जिला जेल प्रशासन ने फरार तीन कैदियों को देखते ही गोली मारने की धमकी दी थी, जिसके चलते परिजनों ने जेल से फरार कैदियों को खुद लेकर जिला जेल पहुंच गए और कैदियों को वापस जेल प्रशासन को सौंप दिया. बताया जाता है कि जेल प्रशासन ने मामले में दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है. 

ये भी पढ़ें-25 माह में पैसा डबल कर रहा था ठग, 1 करोड़ 88 लाख रुपए लेकर भागा, इतनी बढ़ सकती है ठगी की रकम?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close