विज्ञापन

पेंच टाइगर रिजर्व में 4 माह के बाघ शावक की मौत, क्या है वजह?

MP NEWS: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में रविवार को करीब 4 महीने का एक बाघ शावक मृत अवस्था में मिला. पोस्टमार्टम के लिए शव को नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर भेजा गया है.

पेंच टाइगर रिजर्व में 4 माह के बाघ शावक की मौत, क्या है वजह?

MP NEWS: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में रविवार को करीब 4 महीने का एक बाघ शावक मृत अवस्था में मिला. पोस्टमार्टम के लिए शव को नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर भेजा गया है.

पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि कर्मचारियों ने अरी बफर रेंज में गश्त के दौरान बाघ के शव को देखा. मृत बाघ शावक के शरीर के सभी अंग सुरक्षित हैं. निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. बाघ शावक के अंगों के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण पता चलेगा. कर्मचारी और डॉग स्क्वायड इलाके की सर्चिंग में जुटे हैं.पेंच के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि बाघ शावक की मौत लगभग 8 से 10 घंटे पहले हो गई थी. उसका पेट पिचका मिला. ऐसा लग रहा है कि वह कुछ दिनों से भूखा था. जहां शव मिला, वहां से 10 मीटर दूर गाय का गारा था. सीसीटीवी कैमरे में एक बाघिन एवं उसके दो शावकों के फोटो दिखे हैं. हालांकि मौके पर किसी प्रकार के अपराध होने के सबूत नहीं मिले हैं. पास में गाय के गारे को भी मक्खी एवं अन्य सूक्ष्म जीव भी उपयोग कर रहे थे. 

ये भी हो सकती है वजह

अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि इस बाघ शावक को मां ने कमजोर होने के कारण छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि बाघों एवं अन्य बड़ी बिल्लियों में यह सामान्य व्यवहार है जब वह किसी शावक को कमजोर पाते हैं तो अन्य शावकों को स्वस्थ रखने के लिए एवं उनका भरण पोषण ज्यादा अच्छे से करने के लिए कमजोर शावक को अकेला छोड़ देते हैं. खाली पेट होने के अलावा शावक में कोई और चिह्न नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम के लिए शव को नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- Kanker Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर शुरू हुई मुठभेड़, 1400 जवान मौजूद, 5 नक्सली ढेर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close