MP NEWS: पिछले दिनों रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत बीच बाजार चाकू मारकर हुई हत्या के मामले में सेमरिया विधायक ने पूरे थाने को सस्पेंड करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वे पीड़ितों को लेकर भोपाल जाएंगे, मुख्यमंत्री अच्छे आदमी हैं, कड़क हैं, न्याय करते हैं, जरूर सुनेंगे.
पिछले दिनों बीच बाजार एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद उसकी लाश को बीच बाजार में रखकर, लगभग 26 घंटे टीआई के निलंबन और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था. इसमें सेमरिया विधायक अभय मिश्रा भी पहुंच गए थे. उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच, सेमरिया के टी आई को तत्काल हटाने की मांग की थी. धरना प्रदर्शन काफी लंबा खिंच गया था, कोई भी पक्ष झुकने के लिए तैयार नहीं था. प्रशासन ने घटना के लगभग 27, 28 घंटे बाद टीआई को छुट्टी में भेजने का निर्णय लिया था और घटना की निष्पक्ष जांच करा कर आगे की कार्रवाई की बात कही थी. उसके बाद मृतक के परिजन माने, मृतक का पोस्टमार्टम कराया था और अंतिम संस्कार किया था. जिस जगह पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था, वहां पर सेमरिया विधायक ने चिता जलने के लिए लकड़ी भी बुला ली थी. काफी जद्दोजहद के बाद मामला सम्भला था. लेकिन दो-तीन दिन बाद एक बार फिर से नए सिरे से मामले ने जोर पकड़ लिया.
परिजनों ने एक लाख की मदद ठुकराई
मृतक के परिजन के घर कुछ लोग पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को 1 लाख की मदद की पेशकश की लेकिन, परिजनों ने वह पैसा लेने से इनकार कर दिया और पैसा लेकर थाने पहुंच गए. इसके बाद सेमरिया विधायक ने एक बार फिर से टी आई की जगह अब पुरे थाने को सस्पेंड करने की मांग कर डाली है.
क्या बोले विधायक?
विधायक का कहना था कि परिवार बेहद गरीब है. उसके बावजूद वह पैसा लेने के लिए तैयार नहीं है. उसने अपना घर का कमाउ पूत खोया है. वह चाहता है, पुलिस आरोपियों की तलाश करके सभी को गिरफ्तार करें और उचित कार्यवाही करें, इसमें गलत क्या है. अगर रीवा पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मैं इस तरीके के एक-दो नहीं पूरे 26 पीड़ित हैं, जिनको मैं लेकर भोपाल जाऊंगा, मुख्यमंत्री निवास के सामने धरने पर बैठूंगा. मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री हमारी सुनवाई करेंगे. मुख्यमंत्री कड़क आदमी हैं, लेकिन सुनते सबकी हैं, न्याय करते हैं.