
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीहोर में मतदाता विशेष सघन पुनरीक्षण कार्य (Sehore Voter Revision 2025) में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने कार्रवाई की है। सीहोर एसडीएम तन्मय वर्मा ने मतदाता नामावली मेपिंग कार्य में लापरवाही करने पर छतरपुरा ग्राम के बीएलओ प्रवीण श्रीवास्तव को निलंबित किया है।
इसके साथ ही पांच अन्य बीएलओ पुनमचन्द्र तिवारी (ग्राम बरखेडा हसन), धरमसिंह वर्मा (ग्राम जानपुर बावडिया), गोविंद सिंह झलावा (ग्राम शेखपुरा), सुनील गिरोठिया (मतदान क्रमांक 240, सीहोर), और विश्वजीत राय (ग्राम मुंगावली) को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि निर्वाचन नामावली का गहन पुनरीक्षण 2025 के लिए वर्ष 2003 की निर्वाचक नामावली से मेपिंग कार्य के तहत किया जा रहा है। इस कार्य में राजस्व विभाग और बीएलओ संलग्न हैं, लेकिन कई बीएलओ समय पर मेपिंग डेटा निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं।
फर्जी वोटर पकड़ने का अभियान
विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ भाजपा और निर्वाचन आयोग पर फर्जी वोटर और मतदाता सूची में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश ने 12 सितंबर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र जारी किया था। इसमें कहा गया कि 2003 के डेटा और 2025 की निर्वाचक नामावली के मतदाताओं के विवरण की मेपिंग कार्य 19 सितंबर तक पूरी करनी थी। हालांकि बाद में इस तारीख में बदलाव किया गया। वर्तमान में यह मेपिंग कार्य जारी है।