MP Sehore Viral Video: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज क्षेत्र में दो युवकों के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह घटना बीती रात की है, जिसमें कुछ लोग दो युवकों को जूते-चप्पलों और लातों से बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं. मामले में अब तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
जानकारी के अनुसार, शाहगंज क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति ने इन युवकों को शाहगंज के पास नर्मदापुरम रोड पर रोका और उन पर शराब की तस्करी का आरोप लगाया. इसके बाद आरोपियों ने युवकों की तलाशी ली और उनके पास रखे रुपये भी छीन लिए.
बताया गया है कि युवकों के पास से शराब बरामद नहीं हुई, फिर भी शराब कारोबार से जुड़े लोगों ने उनके साथ बड़ी बेरहमी से मारपीट की. करीब आधे घंटे तक लगातार पिटाई होने का आरोप है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
इस मामले में एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा ने कहा कि वीडियो की जानकारी मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि नर्मदा तटीय क्षेत्रों में शराब बिक्री पर प्रतिबंध है, बावजूद इसके क्षेत्र में कई शराब माफिया सक्रिय हैं. गांव-गांव में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है, जबकि आबकारी विभाग और पुलिस की ओर से अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके कारण अवैध शराब का अवैध कारोबार लगातार बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें- Maithili Thakur Youngest MLA Bihar: 25 साल की मैथिली ठाकुर के अलीनगर जीत की इनसाइड स्टोरी
यह भी पढ़ें- Girija Oak Viral: नीली साड़ी में दिखीं और बन गईं नेशनल क्रश, आखिर कौन हैं गिरिजा ओक?
यह भी पढ़ें- बिहार जीत पर PM मोदी क्या बोले? रिजल्ट के बाद ऐतिहासिक भाषण से ‘उड़ाया गर्दा', जानें 10 बड़ी बातें