
Kubeshwar Dham Bhagdad: मध्य प्रदेश के सीहोर से एक बड़ी खबर है. यहां कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में हुई भगदड़ से मौतों के मामले को मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है. इस मामले में आयोग ने सीहोर के कलेक्टर और एसपी से रिपोर्ट मांगी है.
दो दिन में 5 लोगों की गई जान
कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में मौतें का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कावड़ यात्रा के एक दिन पहले ही 5 अगस्त को यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. रुद्राक्ष वितरण के दौरान भगदड़ मचने के चलते दो महिलाओं की दबकर मौत हो गई थी. जबकि 6 अगस्त को यहां तीन और लोगों की मौत हुई है. इस प्रकार देखा जाए तो कावड़ यात्रा में शामिल होने आए कुल 5 श्रद्धालुओं के यहां पर दो दिनों में मौत हुई है.
भगदड़ के दौरान हुई तो महिलाओं की मौत के मामले में मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है, सीहोर कलेक्टर और एसपी से मामले की जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है.
मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि सीहोर से मामले की जांच के लिए कहा गया है. भीड़ प्रबंधन की क्या व्यवस्था थी, घायलों के इलाज में क्या कार्यवाही की गई, मृतकों को क्या आर्थिक सहायता दी गई, इस संबंध में जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिनों के अंदर भेजा जाए.
ये भी पढ़ें Model Answers: सब इंजीनियर्स की भर्ती परीक्षा के मॉडल आंसर जारी, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
ये भी पढ़ें महिला सब इंजीनियर ने खाया जहर, हरदा के PHE विभाग में है पदस्थ, इंदौर रेफर