Janmashtami 2024: मध्य प्रदेश में जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां खूब धूमधाम से चल रही है. खुद मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सेलिब्रेशन की उमंग में सराबोर देखे जा रहे हैं. प्रदेश में जन्माष्टमी का असर स्कूलों की छुट्टियों पर पड़ता देखा जा रहा है, जहां भगवान श्रीकृष्ण के प्रसंगों से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है.
भोपाल समेत कई जिलों में जन्माष्टमी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम
गौरतलब है मध्य प्रदेश में जन्माष्टमी पर्व का जनता और सरकार दोनों में देखा जा रहा है. इसकी बानगी ही कहेंगे कि सीएम मोहन खुद इसमें शामिल है. सीएम डा. मोहन यादव प्रदेश में होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शिरकत करने वाला हैं. इनमें राजधानी भोपाल समेत पन्ना और धार जिले में जन्माष्ट्मी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल है.
जन्माष्टमी के दिन स्कूलों में भगवान श्रीकृष्ण जुड़े प्रसंगों पर होंगे कार्यक्रम
मध्य प्रदेश के स्कूलों में 26 अगस्त को मनाए जाने वाले जन्माष्टमी के त्योहार के दिन प्रदेश के सभी स्कूलों में भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा और मित्रता के प्रसंगों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जन्माष्टमी के सम्बंध में पत्र भी जारी कर दिए हैं.
रक्षाबंधन के दिन विधानसभा कर्मचारियों की छुट्टी अचानक कैंसिल कर दी गई
रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में श्रीकृष्ण जन्माष्टी के दिन आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारतीय विशिष्ट परंपराओं, योग पर व्याख्यान और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे. इनमें शामिल होने के लिए सभी स्कूलों की छुट्टियां कैंसल कर दी गई हैं. इससे पहले भी प्रदेश में रक्षाबंधन के दिन विधानसभा कर्मचारियों की छुट्टी अचानक कैंसिल कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें-करोड़ों की सरकारी जमीन पर बसा दी गई कॉलोनी, बाउंड्रीवाल खींचकर प्लॉट बेचने की चल रही थी तैयारी