
MP News in Hindi : सीधी जिले के शासकीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है. शासन की कोशिशों के बावजूद शिक्षकों की गैरहाजिरी और लापरवाही जारी है. एनडीटीवी की टीम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमरपुर का जायजा लिया. यहां पाया गया कि दोपहर 3 बजे ही कक्षाओं में ताले लटक रहे थे. अधिकांश शिक्षक और अतिथि शिक्षक गायब थे. अमरपुर विद्यालय में कुल 20 गेस्ट टीचर हैं, लेकिन निरीक्षण के दौरान सिर्फ 3 शिक्षक मौजूद मिले. वहीं, 15 रेगुलर शिक्षकों में से आधे गैर-हाजिर थे. तय समय से पहले शिक्षक स्कूल छोड़कर जा चुके थे. स्कूल की इस हालत से साफ है कि छात्रों का भविष्य संकट में है.... खासकर जब हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं करीब हैं.
क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी ?
विकासखंड शिक्षा अधिकारी (VEO) इंद्रसेन त्रिपाठी ने कहा कि स्कूल की हालत बेहद खराब है. शिक्षकों की गैरहाजिरी पर नोटिस जारी की जाएगी. जो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. जिला पंचायत उपाध्यक्ष और शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमान सिंह ने कहा कि
जिले की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. शिक्षक अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. छात्रों के भविष्य को अनदेखा किया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस पर तुरंत ध्यान दिया जाए और लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई हो.
छात्रों ने बताया स्कूल का हाल
छात्रों ने बताया कि स्कूल में कंप्यूटर लैब बंद पड़े हैं. साइकिल वितरण भी नहीं हुआ है. कंप्यूटर लैब धूल फांक रहा है लेकिन कोई इसका इस्तेमाल नहीं कर रहा. छात्रों का कहना है कि पढ़ाई के लिए जरूरी माहौल नहीं है. शिक्षक समय पर नहीं आते और उनकी पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है.
ये भी पढ़ें :
• MP बोर्ड का परिणाम ! स्कूलों का नतीजा धड़ाम, देश भर में 65 लाख स्टूडेंट फेल
• शिक्षा के मंदिर में शराब ! हाई स्कूल का नतीजा खराब, ऐसे होगा MP में विकास ?
• जब 8वीं के छात्र नहीं पढ़ पाएंगे हिंदी... तो MP में कैसे होगा शिक्षा का विकास ?