विज्ञापन

स्कूली बच्चों से भरी बस नदी में गिरी, 15 से ज्यादा मासूम घायल; ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बड़ा School Bus Accident सामने आया है. Bus Fell Into River की इस घटना में 15 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए. Madhya Pradesh Accident News के मुताबिक ओवरटेक करने के दौरान बस पुल से नीचे जा गिरी.

स्कूली बच्चों से भरी बस नदी में गिरी, 15 से ज्यादा मासूम घायल; ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा

School Bus Accident: स्कूल भ्रमण पर निकले बच्चों की खुशियों भरी यात्रा अचानक चीख-पुकार में बदल गई. ओवरटेक करने की कोशिश में बच्चों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पुल से सीधा सुखी नदी में जा गिरी, जिसमें सवार मासूम घायल हो गए. यह हादसा न सिर्फ सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा करता है.

जोहत पुल पर हुआ हादसा

यह घटना मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की नटेरन तहसील में स्थित जोहत पुल के पास हुई. अशोकनगर जिले के एक शासकीय स्कूल की बस बच्चों को विदिशा और सांची भ्रमण पर लेकर जा रही थी. इसी दौरान पुल के पास ओवरटेक करने के प्रयास में बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई.

14 से 15 बच्चे हुए घायल

हादसे के वक्त बस में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सवार थे. इस दुर्घटना में करीब 14 से 15 बच्चे घायल हो गए. 4 से 5 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि कई को हाथ-पैर में चोटें और फ्रैक्चर आए हैं. जिन बच्चों की स्थिति ज्यादा नाजुक थी, उन्हें तुरंत विदिशा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहीं अन्य घायल बच्चों का इलाज गंजबासौदा स्थित राजीव गांधी शासकीय अस्पताल में किया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने लगातार उनकी निगरानी की.

ये भी पढ़ें- नितिन नबीन BJP राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष: छत्तीसगढ़ में ल‍िखी थी जीत की पठकथा, बूथ लेवल मैनेजमेंट में मास्‍टर

इलाज के बाद बच्चों को भेजा गया घर

दिनभर चले इलाज और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद करीब 35 बच्चों को सुरक्षित उनके गृह जिला अशोकनगर रवाना किया गया. बच्चों को लेने के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी व्यवस्था संभाली.

सांची में घुमने आए थे बच्चे- विधायक

विधायक मुकेश टंडन ने कहा कि हादसे में घायल 9 बच्चों को बासोदा से मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. बाकी बच्चों की हालत ठीक है. बच्चों के परिजनों को भी सूचना दे दी है. सभी बच्चे अशोकनगर के हैं, जो सांची में घुमने आए थे. अच्छी बात ये है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. बस में 42 बच्चे सवार थे. 

ये भी पढ़ें- Lionel Messi भारत में फुटबॉल मैच क्यों नहीं खेल रहे? 81 अरब रुपये का इंश्योरेंस है वजह! 

 4-5 बच्चों को ज्यादा चोट- एसडीएम

एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया कि अशोकनगर जिले से आई लगभग 40 बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 4-5 बच्चों को ज्यादा चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. बाकी बच्चों को मामूली खरोच आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गृह जिले भेज दिया है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close