Satna News: सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल सतना (Satna) में 'थ्री ईडियट्स' (Three Idiots) का फिल्मी सीन देखने को मिला. यहां एक व्यक्ति मरीज को अपनी बाइक से एमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) तक लेकर पहुंच गया. सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की लेकिन अस्पताल के स्टाफ की धौंस दिखाते हुए वह अंदर चला गया.
'3 ईडियट्स' मूवी का एक सीन जिसमें फिल्मी हीरो आमिर खान स्कूटी पर मरीज को बिठाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा था. बताया जाता है कि घटना का नजारा सतना जिला अस्पताल का है, जहां देर रात नीरज गुप्ता नामक व्यक्ति के दादाजी की तबीयत खराब हुई और वह उन्हें बाइक पर बिठाकर सतना जिला अस्पताल लाया. लेकिन बाइक ना तो पार्किंग में खड़ी की और ना ही मरीज को स्ट्रेचर पर ले गया.
यह भी पढ़ें : 'कमल का चिह्न अपने दम पर जीतेगा 370 सीटें', झाबुआ में बोले PM- लूट और फूट कांग्रेस का ऑक्सीजन!
मरीज को बाइक से सीधे बेड पर उतारा
युवक बाइक सहित मरीज को अस्पताल के अंदर सीधे इमरजेंसी वार्ड तक ले गया. अस्पताल के अंदर बाइक को देख वहां मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए. युवक ने अपने मरीज को इमरजेंसी वार्ड के सीधे बेड पर बाइक से उतारा. इसके बाद बाइक को मोड़कर पार्किंग में ले गया. इस बीच अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
यह भी पढ़ें : कैश खत्म! बैंकों के आगे लगीं लंबी-लंबी कतारें, किसानों को एक बार में मिल रहे सिर्फ 10 हजार रुपए
डॉक्टर ने लगाई जमकर फटकार
अस्पताल मैन्युअल का उल्लंघन कर गेट के अंदर बाइक ले जाने वाला संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर है. गेट पर खड़े गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका. जब यह बात जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर को पता चली तो उन्होंने युवक को जमकर फटकार लगाई. युवक को भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई है.