
Woman Committed Suicide: कोई भी मां सिर्फ गुटखे के लिए अपने बच्चों को जहर देकर खुद भी खा सकती है? इस बात पर सहज विश्वास नहीं होता, लेकिन कुछ ऐसी ही घटना हुई है सतना जिले की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के इटमा डुडैला गांव में. जहां सुबह पति-पत्नी के बीच गुटका खाने को लेकर विवाद हुआ. वहीं शाम को जब पति काम करने के बाद घर लौटा तब तक पत्नी दर्दनाक कदम उठा चुकी थी.
एक बेटा पेट दर्द से बेहाल जमीन पर लेट रहा था, एक चार साल की मासूम भी मां ने कुछ 'कड़वा' खिलाया कहकर रो रही थी. घर के अंदर पत्नी भी तड़प रही थी और एक साल की बच्ची की सांसें टूट चुकी थी. आनन फानन में दोनों को मझगवां अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया गया.
गुटखे के लिए महिला ने पति से मांगे पैसे
मामला उत्तर प्रदेश के इटवां डुडैला थाना मारकुंडी क्षेत्र में रहने वाले बब्बू यादव के परिवार का है. बब्बू यादव पेशे से ड्राइवर है. उसकी ज्योति यादव गुटखा खाने की आदी थी. बीते शनिवार को सुबह दोनों में गुटखे के पैसों को लेकर विवाद हुआ. जब पति ने गुटखा खाने के लिए पैसे देने से इनकार किया तो विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोश में आकर पत्नी ने पहले अपने तीन मासूम बच्चों को जहर खिला दिया और फिर खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया. इस अजीबोगरीब और दर्दनाक घटना में मां समेत तीन की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा मौत से जंग लड़ रहा है.
घटना में महिला ज्योति यादव (26 वर्ष) और उसके दो मासूम बच्चे चंद्रमा (4 वर्ष) और बुलबुल (1 वर्ष) की मौत हो गई. वहीं एक अन्य बच्चा दीपचंद यादव की हालत नाजुक बनी हुई है.
पैसे नहीं मिलने पर महिला ने उठाया खौफनाक कदम
जानकारी के अनुसार, पति ने राजश्री के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था, जिससे नाराज होकर ज्योति ने यह खौफनाक कदम उठा लिया. परिजनों ने चारों को पहले मझगवां अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सतना रेफर किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, ज्योति अक्सर गुटखा खाने के लिए पति से पैसे मांगती थी. इसी बात को लेकर दोनों में आए दिन तकरार होती रहती थी. शनिवार को पति ने साफ इनकार कर दिया. बात इतनी बढ़ गई कि ज्योति ने गुस्से में पहले अपने 1 साल की बुलबुल, 4 साल की चंद्रमा और 5 साल के दीपचंद को जहरीला पदार्थ खिला दिया और फिर खुद भी जहर खा लिया.
घटना के बाद परिवार के लोग घबराए हुए सभी को सतना के मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर रूपेश सोनी ने पाया कि 1 साल की बुलबुल की मौत हो चुकी है. हालत गंभीर होने पर बाकी तीनों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन यहां पहुंचते ही मां ज्योति और 4 साल की चंद्रमा की भी मौत हो गई.
गुटखे की आदी हो चुकी थी पत्नी
महिला का पति बब्बू यादव ने बताया कि पत्नी गुटखे की आदी हो चुकी थी. वह बिना गुटखा टॉयलेट भी नहीं जाती थी. मैंने पत्नी को डांटा था कि अब बच्चे बड़े हो रहे हैं, उन पर गलत असर पड़ेगा. मैंने बच्चों के भविष्य को लेकर समझाने की कोशिश की. यही कारण था कि पैसे न देकर सख्ती बरती, लेकिन उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. हालांकि उसने मुझे चेताया था कि अगर पैसे नहीं दिए तो फिर सोच लेना...
महिला और 2 बच्चों की मौत
मझगवां बीएमओ डॉ रूपेश सोनी ने बताया कि सतना जिले के मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन बच्चों और एक महिला को लाया गया. घरवालों ने बताया कि इन लोगों ने जहर खाया है. मां ने तीन बच्चों को जहर खिला कर खुद भी खा ली है. एक बच्ची बुलबुल की मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही मौत हो गई. महिला और 2 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
एक की हालत गंभीर
सतना जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मां ज्योति यादव और तीन वर्षीय बेटी चंद्रमा की भी मौत हो गई. 4 वर्षीय दीपचंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज सतना जिला अस्पताल में जारी है.
ये भी पढ़े: Ratlam: त्योहारों को लेकर रतलाम पुलिस अलर्ट, SP अमित कुमार ने शहर का किया निरीक्षण, विशेष गश्त के दिए आदेश