विज्ञापन

Satna Rape Case: ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में उठी आवास आवंटन रद्द करने की मांग, युवकों ने कमिश्रर से लगाई गुहार

Satna Collector: सतना जिले में हाल ही हुए दुष्कर्म के मामले में सतीश कुमार एस,सतना कलेक्टर, के पास युवक अपनी मांग लेकर पहुंचे. युवकों का कहना है कि आरोपी का आवास आवंटन रद्द किया जाए. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

Satna Rape Case: ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में उठी आवास आवंटन रद्द करने की मांग, युवकों ने कमिश्रर से लगाई गुहार
Rape Case: रेप केस के मामले में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्मार्ट सिटी सतना (Satna) की एक आवासीय कॉलोनी के फ्लैट में ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म (Rape Case) करने के सनसनीखेज मामले में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को कॉलोनी में रहने वाले युवाओं ने नगर निगम कमिश्रर को ज्ञापन देकर यह मांग रखी है कि संबंधित आवास का आवंटन रद्द किया जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो. 

सतीश कुमार एस,सतना कलेक्टर

सतीश कुमार एस,सतना कलेक्टर

क्या था पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, पीएम आवास कॉलोनी में गुरूवार की दोपहर करीब ढाई बजे आकाश सोनी नाम के आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ रेप किया था. रोने की आवाज आने पर जब पीडि़त बच्ची की मां ने पूछताछ की, तब उसके नाजुक अंगों में लकड़ी डालने की बात बताई थी. पीडि़त बच्ची के साथ हुई घटना के बाद मां ने कोलगवां थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में आरोपी आकाश उर्फ छोटू सोनी के खिलाफ बीएनएस की धारा 65 (2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 5 एम व 6 का प्रकरण दर्ज किया गया था.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

पीएम आवास कॉलोनी में रहने वाले अंकित शर्मा ने कहा कि ढाई साल की बच्ची से दुराचार किया गया. इस मामले में नगर निगम आयुक्त से आवास आवंटन रद्द करने की मांग की है. कॉलोनी में रहने वाले तमाम परिवार इस घटना के बाद से बेहद परेशान हैं. अगर कॉलोनी में ऐसे लोग रहेगें, तो अभिभावकों को हर समय अपने बच्चों के सुरक्षा का चिंता सताती रहेगी.

ये भी पढ़ें :- Jabalpur: बिजली बिल की वसूली करने पहुंचे इंजीनियर से लोगों ने की मारपीट, बंधक बनाने की कोशिश हुई

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मासूम बच्ची का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. अब आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी है. बताया गया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया था. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- Police Action: 12 घंटे में खोज निकाला तीन लापता लड़कियों को, ऐसे मिला पुलिस को अहम सुराग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close