विज्ञापन

Police Action: 12 घंटे में खोज निकाला तीन लापता लड़कियों को, ऐसे मिला पुलिस को अहम सुराग

Rajgarh Lost Girls: राजगढ़ की खिलचीपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने 12 घंटे में ही तीन लापता नाबालिग लड़कियों को ढूंढ निकाला है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Police Action: 12 घंटे में खोज निकाला तीन लापता लड़कियों को, ऐसे मिला पुलिस को अहम सुराग
राजगढ़ से तीन लापता लड़कियों को पुलिस ने खोज निकाला

MP Police Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन नाबालिग लड़कियों को खिलचीपुर पुलिस ने 12 घंटे में खोज निकाला है. हीरापुर गांव में रंगपंचमी के दिन बुधवार को तीन नाबालिग लड़कियां लापता हो गयी थी. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियों घर से मेला घूमने जाने का कहकर घर से निकली थी. पुलिस को मामले में CCTV से अहम जानकारी मिली थी.

परेशान थे परिजन

लापता होने के बाद बच्चियों के घर में मातम पसरा हुआ था और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया था. परिजनों ने बुधवार देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी. खिलचीपुर पुलिस ने राजगढ़ की मोहनपुरा कॉलोनी के एक मकान से तीनों बच्चियों को ढूंढ निकाला है.

ये भी पढ़ें :- Indore News: युवती को लगी आंख में गोली, अस्पताल में छोड़कर भागे कुछ लोग

हुलिया बदलने की कोशिश

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बरामद होने के समय तीनों नाबालिगों के बाल कटे हुए थे और उनका पूरा हुलिया बदला हुआ था. फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है और उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- बच्ची की गोली मारकर हत्या करने वाले का हुआ शॉर्ट एनकाउंटर, सरेंडर नहीं किया तो पुलिस ने मारी गोली 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close