Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में में हवाई सेवा का नए साल से आगाज होगा. यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंची उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.आधी रात में हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने शेड्यूल भी जारी कर दिया. सुबह जब नए साल जश्र मनाने के लिए लोग उठे तभी उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि फिलहाल यह सेवा होल्ड कर दी गई है .अब हर कोई इस खबर से हैरान और परेशान है कि आखिर सतना के साथ हमेशा ऐसा क्यों होता है? क्यों यहां की हवाई सेवा में बार-बार रुकावट आती है?
बताया जा रहा है कि पीएम पर्यटन हवाई सेवा के तहत सतना जिले से एक जनवरी 2025 से यह सुविधा शुरू होने का शेड्यूल जारी हुआ. हवाई सेवा का दारोमदार फ्लाई ओला एयरलाइन के कंधों पर है. 6 सीटर विमान सेवा शुरू होगी.
क्यों रोकी गई हवाई सेवा
पीएम पर्यटन हवाई सेवा का शेड्यूल जारी होने के बाद इसे क्यों रोक दिया गया? फिलहाल कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया. लेकिन सूत्र बताते हैं कि इसके पीछे राजनीतिक कारण को माना जा रहा है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि अगले सप्ताह से यह सुविधा प्रारंभ हो सकती है.
ये भी पढ़ें कटनी में बाघ का आतंक: महिला की मौत के बाद वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
दस साल से एक जैसी स्थिति
सतना में हवाई सेवा की शुरूआत दस साल पहले हुई थी. साल 2014 में हवाई सेवा छह माह तक चलने के बाद बंद हो गई. पहली बार वेंचुरा को काम मिला था. इसके बाद साल 2017 में प्रभातम कंपनी ने हवाई सेवा प्रारंभ की करीब नौ माह तक यह सुविधा बहाल रही. वर्ष 2018 के बाद यह पूरी तरह से बंद हो गई. रनवे का नया निर्माण हुआ और दस साल से सतना हवाई सेवा के लिए जूझ रहा है. नए साल से उम्मीद थी, लेकिन किन्हीं कारणों से यह शुरूआत नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें नए साल में 300 बुजुर्गों को सरकार कराएगी "रामेश्वरम तीर्थ", जानें कैसे करें आवेदन