
Satna News In Hindi : मध्य प्रदेश के सतना शहर के हनुमान नगर नई बस्ती इलाके में गुरुवार की दोपहर नकली फंगीसाइड का जखीरा एसडीम राहुल सिलारिया के नेतृत्व में जब्त किया गया. करीब 4 क्विंटल नकली फंगीसाइड बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये है. फंगीसाइड माफिया फिलहाल फरार है.
वहीं, इस मामले में मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि मात्र ₹500 के किराए पर घर लेकर वायर क्राफ्ट साइंस नाम की कंपनी का नकली प्रोडक्ट तैयार किया जा रहा था. फिलहाल एसडीएम राहुल सिलादिया के नेतृत्व में उपसंचालक कृषि मनोज कश्यप और एसडीओ राम सिंह बागरी तथा कंपनी की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार, नई बस्ती एलआईसी भवन के समीप रामलाल प्रजापति का घर है, जहां पर करीब 12 दिन पहले एक युवक नकली फंगीसाइड का उत्पाद लेकर पहुंचा और घर में रखवा दिया. इसके साथ ही एक पैकिंग की मशीन भी दी थी, जिससे पैकिंग की जानी थी. नकली कारोबारी ने लोगों को ₹3 प्रति पैकेट के हिसाब से पैसे देने की भी बात तय हुई थी. इसके बाद वह बिना कोई जानकारी दिए घर से चला गया. इससे पहले कि वह लौटता कंपनी के प्रमुख जांच कर्ता रंजीत कुमार सिंह प्रशासन की टीम लेकर घर पहुंच गए.
बाजार में पहुंचे प्रोडक्ट को रोकना बड़ी चुनौती
एक तरफ जिला प्रशासन में नकली फंगीसाइड का जखीरा बरामद कर लिया है, तो दूसरी ओर उस पूरे माल को बरामद करना बड़ी चुनौती का विषय बना हुआ है, जिसे नकली कारोबारी बाजार में उतार चुके हैं. बताया जाता है कि करीब 28 क्विंटल नकली फंगीसाइड इस ठिकाने पर पहुंचा था, जिसमें से महज 4 क्विंटल की जब्ती हो सकी है. बाकी का सामान गुपचुप तरीके से बाजार में उतार दिया गया. यहां उपलब्ध पैकेट में दर्ज जानकारी के अनुसार 100 ग्राम के पैकेट की कीमत करीब ₹1100 है वहीं ढाई सौ ग्राम पैकेट की कीमत 2800 रुपये से अधिक है. यदि पूरे माल का वास्तविक मूल्यांकन होगा तो आंकड़ा करीब तीन से चार करोड़ के आसपास पहुंच सकता है, फिलहाल प्रशासनिक टीम मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
बारकोड ने खोली पोल
रामलाल प्रजापति के घर में मिला फंगीसाइड नकली है इस बात की तस्दीक वायर क्राफ्ट साइंस लिमिटेड कंपनी मुंबई के प्रमुख जांच करता अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि जो इस घर से सामग्री बरामद हुई है उसका बारकोड स्कैन करने पर कोई जानकारी प्राप्त नहीं होती ऐसे में यह नकली है. जबकि कंपनी के द्वारा दिए गए बारकोड से पूरे प्रोडक्ट का ब्यौरा प्राप्त हो जाता है.
ये भी पढ़ें- MP की विक्रम University का कारनामा, Exam देने पर भी बीकॉम के 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स को दिया जीरो
ये भी पढ़ें- Food Poison Case : मृत्यु भोज का खाना खाकर 100 से ज्यादा ग्रामीण बीमार, क्या मिलावटी घी है वजह?