
Betul District Hospital News: शनिवार की देर रात बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अचानक जिला अस्पताल पहुंचे। रात करीब 10 बजे हुए इस औचक निरीक्षण से अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया। मंत्री ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और मरीजों से बातचीत की। मंत्री पटेल ने सबसे पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचे मरीजों से बात की और उनकी परेशानियों को सुना। इसके बाद वे दवा वितरण कक्ष में गए, जहां रात्रि ड्यूटी पर मौजूद महिला फार्मासिस्ट से बातचीत की। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके अटेंडरों से भी अस्पताल की सेवाओं और इलाज की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।
अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे मंत्री
निरीक्षण के दौरान मंत्री पटेल ने अस्पताल की सफाई, दवा उपलब्धता और डॉक्टरों की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं और स्टाफ अपनी जिम्मेदारी ठीक तरह से निभा रहा है। निरीक्षण के दौरान किसी तरह की लापरवाही सामने नहीं आई।
पूर्व सरकार पर साधा निशाना
मीडिया से बातचीत में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस सरकार पर डॉक्टरों की कमी का ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा कि “पूर्ववर्ती सरकारों ने बढ़ती जनसंख्या के हिसाब से मेडिकल कॉलेज खोलने पर ध्यान नहीं दिया। पचास से साठ साल में केवल पांच मेडिकल कॉलेज खोले गए।”
ये भी पढ़ें- जादू-टोना के शक में आधी रात को काटी पड़ोसी की गर्दन, पत्नी के सामने हुई खौफनाक वारदात
एक साल में खोले पांच नए मेडिकल कॉलेज
मंत्री पटेल ने बताया कि वर्तमान सरकार ने डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में सिर्फ एक साल में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोल दिए हैं। उनका कहना था कि जब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ेगी तो हर साल नए डॉक्टर तैयार होंगे, जिन्हें जिला और ग्रामीण स्तर तक भेजा जा सकेगा।
जनसेवा को प्राथमिकता देने की बात
मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। डॉक्टरों की संख्या बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और मजबूत होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को किसी भी स्थिति में असुविधा न हो और अस्पताल में स्वच्छता एवं अनुशासन बनाए रखा जाए।