
MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. खेत में बनी झोपड़ी में सो रही महिला की नृशंस हत्या और उसके बेटे पर जानलेवा हमले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस कामयाब हो गई. इस मामले में बरौंधा थाना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. आरोपी युवक 55 साल की बुजुर्ग महिला के साथ शरीरिक संबंध बनाना चाहता था. जब वो ऐसा नहीं कर पाया, तो उसने वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या था पूरा मामला?
जिले के बरौंधा थानान्तर्गत बेलौहनपुरवा निवासी मंती वर्मा (55 वर्ष) अपने बेटे लाखन वर्मा के साथ 10 मई की रात खेत में बनी झोपड़ी के बाहर सो रही थी. रात के समय ठोकिया उर्फ सत्यम वहां पहुंचा. आरोपी ठोकिया सत्यम ने सो रही मंती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. नींद खुलने पर मंती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही, जिससे बौखलाए आरोपी ठोकिया ने मंती के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पर मंती के बेटे लाखन पर भी उसने हमला किया. हमले में आई चोट की वजह से मंती की मौत हो गई. मृतका के बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें :- बालाघाट के कई गांवों में आजादी के बाद से आज तक नहीं बनी सड़क, परेशान ग्रामीण देख रहें जिम्मेदारों की राह
पुलिस ने दर्ज किया केस
पूरे मामले में पुलिस ने धारा 103(1), 109(1) के तहत कायमी दर्ज की. थाना प्रभारी बरौंधा अभिनव सिंह ने बताया कि सोमवार को बेलौहनपुरवा के बकोट में दबिश देकर आरोपी ठोकिया उर्फ सत्यम कोरी पिता रामराज कोरी 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें :- ट्रक को चालू छोड़ ड्राइवर चला गया गुटखा लाने, बड़ी दुर्घटना टली, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा