
Balaghat News in Hindi: भारत ने अपनी आजादी के 78 साल पूरे कर लिए है. इस दौरान देश ने कई सारी उपलब्धियां हासिल की है. लेकिन, आज भी सिस्टम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पाया है. दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले में कई ऐसे गांव हैं, जहां पर न तो सड़क की सुविधा है और न ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था है. बालाघाट जिले के कटंगी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव चिटका देवरी में समस्याओं का अंबार है. यहां पर अब तक एक सड़क तक नहीं बन पाई है. ग्रामीणों को इससे बहुत परेशान होना पड़ रहा है.

बालाघाट जिले के कटंगी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव चिटका देवरी की हालत खस्ता
आजादी से अब तक नहीं बनी सड़क
चिटका देवरी की रहने वाली बुजुर्ग महिला राधा सोनवाने बताती है कि इस गांव में आज तक सड़क नहीं बनी है. उन्होंने बताया कि उनकी पोती 10वीं कक्षा में पढ़ रही है. उसे कच्चे रास्ते से ही स्कूल जाना पड़ रहा है. बारिश के दिनों में अच्छा खासा कीचड़ हो जाता है. ऐसे में साइकिल तो दूर की बात है, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. उनकी पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है, बल्कि उसी कच्चे रास्ता का इस्तेमाल करने के लिए गांव के लोग मजबूर है.
एक महीने बाद बढ़ जाएगी समस्या
नर्मदा भलावी बताती है कि गांव समस्याओं से जूझ रहा है. अब गर्मी के दिन है तो सड़क चलने वाली है, लेकिन बारिश के दिनों में समस्या बढ़ जाती है. इस गांव में सिर्फ प्राइमरी स्कूल है. ऐसे में मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ढाई किलोमीटर कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. वहीं, बारिश में रास्ते खराब हो जाते हैं, तो बीमारों को अस्पताल पहुंचाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है..

बालाघाट जिले के कटंगी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव चिटका देवरी में सड़क नहीं
ये भी पढ़ें :- Accident Video: ट्रक को चालू छोड़ ड्राइवर चला गया गुटखा लाने, बड़ी दुर्घटना टली, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
गांव के अंदर भी सड़क नहीं
चिटका देवरी में सिर्फ गांव के बाहर सड़क की समस्या नहीं है, बल्कि गांव के अंदर भी यहां सड़क नहीं है. ऐसे में बारिश के दिनों में गांव के भीतर भी समस्या बढ़ जाती है. ग्रामीण चाहते हैं कि उनके गांव में सड़क के साथ नाली निर्माण कार्य भी हो. लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पाता. इसके अलावा इस गांव में नल जल योजना के तहत नल तो लग गए है, लेकिन इनमें पानी नहीं आता है.
ये भी पढ़ें :- Murder Case: खेत में मक्का तोड़ रही थी 11वीं की छात्रा, पड़ोसी पहुंचा और चाकू घोंप कर दी हत्या