
Methane gas leaked in Shiva temple Satna: सतना के जैतवारा रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक शिव मंदिर में शनिवार को अचानक मीथेन गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया. मंदिर के नीचे मौजूद पुराने कुएं से गैस निकलने की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) की टीम मौके पर पहुंची.
शिव मंदिर के पुराने कुएं से उठी जहरीली गैस
मंदिर की जलहरी से निकलने वाला पानी, चावल, फूल-पत्ते आदि वर्षों से कुएं में डाले जा रहे थे. अंदर सड़न की वजह से मीथेन गैस का जमाव हो गया था. शाम करीब 5 बजे सूचना मिलते ही पीसीबी वैज्ञानिक डॉ. राहुल द्विवेदी, अनूप श्रीवास्तव, डॉ. राजकरण, राजकुमार मिश्रा, नगर परिषद जैतवारा के सीएमओ और पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया. जांच में कुएं से मीथेन गैस की मौजूदगी की पुष्टि हुई.
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
अधिकारियों ने तत्काल स्थिति को नियंत्रित करने के उपाय किए. फिलहाल हालात सामान्य बताए जा रहे हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. प्रशासन ने एहतियातन आसपास के लोगों को सतर्क रहने और मंदिर परिसर में अनावश्यक भीड़ न लगाने की अपील की है.
कुआं बंद करने पर विचार
प्रथम दृष्टया मंदिर में मीथेन गैस रिसाव के पीछे फूल, पत्ते और चावल के सड़ने को कारण माना जा रहा है. मंदिर पुराने कुएं पर बना हुआ है और जलहरी का पानी भी कुएं के अंदर ही जमा होता है, ऐसे में भविष्य में भी इस तरह की स्थिति बन सकती है. इसे रोकने के लिए आने वाले दिनों में कुएं को पूरी तरह बंद करने की जरूरत होगी. हालांकि फिलहाल नगर परिषद की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
सतना पीसीबी वैज्ञानिक जी.के. वैगा का कहना है कि जैतवारा के एक मंदिर में गैस रिसाव की सूचना मिली थी. जांच कराने पर मीथेन की पुष्टि हुई है. स्थानीय लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.