विज्ञापन

केन्द्रीय जेल में बंदी छिपकर चलाता था मोबाइल, प्रहरी ने रंगे हाथों पकड़ फोड़ दिया भंडा, मचा हड़कंप 

MP News: सतना की जेल में बंद एक बंदी छिपकर मोबाइल फोन चलाता था. प्रहरी ने रंगे हाथों पकड़कर सारा भंडा फोड़ दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

केन्द्रीय जेल में बंदी छिपकर चलाता था मोबाइल, प्रहरी ने रंगे हाथों पकड़ फोड़ दिया भंडा, मचा हड़कंप 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के केन्द्रीय जेल सतना में एक बंदी के पास मोबाइल फोन मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिस बंदी के पास से मोबाइल फोन मिला वह हत्या के प्रकरण में सजा काट रहा है. मोबाइल बंदी के पास जेल के अंदर आखिर कैसे पहुंचा इस पूरे मामले की जांच होगी. 

जानकारी के अनुसार ग्राम काटी थाना कोतवाली छतरपुर जिला छतरपुर निवासी जगन्नाथ यादव पिता दुलीचंद यादव ( लगभग 32 वर्ष), जो कि हत्या और आर्म्स एक्ट के गंभीर मामलों में आजन्म कारावास सहित कुल चार सजाओं का दोषी है. उसके पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

अभिरक्षा से फरार हो चुका है आरोपी

यह बंदी सत्र प्रकरण क्रमांक 198/2011, धारा 302, 201 भा.दं.वि. व 25(1)(बी)(ए), 27 आर्म्स एक्ट के तहत 16 मई 2013 से सजा काट रहा है. विचारण के दौरान यह बंदी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, जिसे दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. तब से यह निरंतर अभिरक्षा में है. 

जेल प्रहरी ने पकड़ा मोबाइल

2 अगस्त को सुबह 10:30 बजे, जेल के वार्ड क्रमांक सात सीडी में तैनात प्रहरी सुन्दर लाल बंशल (प्रहरी क्रमांक 16) ने गश्त के दौरान बंदी की गतिविधियों पर संदेह होने पर तलाशी ली. तलाशी में बंदी के पास से आईटेल कंपनी का एक चालू की-पैड मोबाइल फोन बरामद हुआ. मोबाइल को मध्यप्रदेश जेल नियमावली 1968 के नियम 570 (vii) और कारागार अधिनियम 1894 की धारा 42 के तहत निषिद्ध वस्तु माना गया है. जिसके बाद तत्काल जब्त कर थाना कोलगंवा, सतना को प्रेषित कर बंदी के विरुद्ध प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने हेतु पत्र भेजा गया है. 

ये भी पढ़ें ABVP ने आधीरात को कलेक्टर बंगले के बाहर बिस्तर बिछाकर दिया धरना, इस बात को लेकर फूटा था गुस्सा

विभागीय जांच शुरू

मोबाइल बरामद होने के बाद मामले की आंतरिक विभागीय जांच भी प्रारंभ कर दी गई है. जेल मुख्यालय भोपाल, रेंज डीआईजी जबलपुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है. जेल परिसर के अंदर मोबाइल जैसे संचार उपकरण की बरामदगी सुरक्षा और प्रशासनिक गंभीरता का विषय है. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि यह मोबाइल जेल में कैसे पहुंचा और इसमें किन-किन कर्मचारियों की लापरवाही उजागर होती है. जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा ने कहा कि मोबाइल जेल के अंदर किसके माध्यम से आया इस बात की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें शर्मनाक ! पति करता रहा महिला के साथ रेप, पत्नी बनाती रही दोनों का वीडियो, Viral होते ही एक्शन 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close