विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2024

MP: प्रेम की ऐसी सजा ! बेरहमी से युवक को मार डाला , फिर शव को ऐसे लगा दिया ठिकानें

MP Crime News: मध्य प्रदेश के सतना में क्रूरता की सारी हदें पार हो गई. यहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया.

MP: प्रेम की ऐसी सजा ! बेरहमी से युवक को मार डाला , फिर शव को ऐसे लगा दिया ठिकानें

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या का केस पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर सुलझा लिया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों ने युवक को मारपीट के बाद जमीन में पटक दिया. इसके बाद उसकी गर्दन घुमा कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद बाइक पर लादकर शव को बउली के पास ले जाकर फेंक दिया था.

ये है पूरा मामला

धर्मेंद्र बिरसिंहपुर में कन्या विद्यालय के पास दुकान चलाता था. वहीं जिस लड़की से प्रेम प्रसंग था वह भी बिरसिंहपुर के एक श्रृंगार की दुकान में काम करती थी. दोनों के बीच बातचीत होती थी. धर्मेंद्र  अक्सर उससे मिलने रेउहान गांव जाया करता था. हालांकि 15 अगस्त की रात को उसका विवाद हो गया और लड़की के भाई ने हत्या कर दी. बिरसिंहपुर के बधान टोला निवासी धर्मेंद्र नामदेव की देर रात हत्या के बाद आरोपियों ने शव बउली के पास फेंक दिया था.

सूचना मिलते ही सभापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर मृतक के जेब से मिले मोबाइल और अन्य रिकॉर्ड के आधार पर कार्रवाई कर परिजनों को सूचित किया. इसके बाद हत्या का मुकदमा पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें 

मना करने के बावजूद भी नहीं माना 

थाना प्रभारी रविंद्र द्विवेदी ने बताया कि धर्मेंद्र नामदेव की शादी हो चुकी थी. इसके बाद भी  एक लड़की को परेशान करता था. बीती रात वह लड़की से मिलने के लिए गया था, फोन पर बातचीत के दौरान उसके परिजनों ने मना किया. लेकिन वह नहीं माना. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. इसी दौरान लड़की के भाई और उसके साथ ही ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. 

ये भी पढ़ें एमपी में पहली ही बारिश में बह गया पुल, सीधी में ग्रामीणों की बढ़ गईं मुश्किलें, रास्ता हुआ बंद


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close