
MP Crime: मध्य प्रदेश के सतना जिले में ढाई साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
एक अधिकारी ने बताया कि घटना दो दिन पहले कोलगावा थाना क्षेत्र में हुई. शिकायत के अनुसार, 20 मार्च को दोपहर करीब 2.30 बजे परिवार के सदस्यों ने बच्ची को रोते हुए पाया, जो बाहर खेल रही थी. उसने बताया कि पड़ोस के एक व्यक्ति ने उसके गुप्तांगों में डंडा डाला, जिससे खून बहने लगा.
आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65 (2) (बच्ची से बलात्कार) के अलावा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया.
सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस की महिला विंग की प्रमुख विभा पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार पर लड़कियों की सुरक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया. पटेल ने कहा कि राज्य में लड़कियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, जबकि मुख्यमंत्री मोहन यादव, जिनके पास गृह विभाग भी है, इस मुद्दे पर चुप हैं.
यह भी पढ़ें- Hailstorm: छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ गिरेंगे ओले! IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने इलाके का हाल