Satna kidnapping attempt: सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के भरहुत नगर इलाके में मंगलवार दोपहर एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा दिया. यहां एक अज्ञात युवक ने टेडी बियर और कुरकुरे का लालच देकर ढाई साल की मासूम बच्ची को बहलाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की. इस दौरान बच्ची की मां ने उसे देख लिया और बहादूरी दिखाकर उसे वहां से भगा दिया.
मां की सतर्कता से बची बच्ची
बच्ची की मां गुड़िया केवट पास के घरों में बर्तन साफ करने गई हुई थी और बेटी को पास के पार्क में खेलने के लिए छोड़ गई थी. तभी वह संदिग्ध युवक बच्ची को अपने साथ ले जाते हुए दिखा. इत्तेफाक से मां की नजर उस पर पड़ गई और वह तुरंत नीचे दौड़ी. महिला ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने बच्ची को अपनी बताकर झूठ बोलने की कोशिश की. लेकिन मां ने हिम्मत दिखाते हुए जोर से शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए.
भीड़ देखकर मौके से फरार हुआ आरोपी
लोगों की भीड़ देखते ही आरोपी घबरा गया और बच्ची को वहीं छोड़कर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह युवक पिछले कई दिनों से आसपास मंडराता दिख रहा था और बच्ची से बात भी करता था.
ये भी पढ़ें- SIR पर फूटा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का गुस्सा, बोले- ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उल्लंघन
पुलिस ने शुरू की तलाश
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों पर लगातार नजर रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की तुरंत सूचना पुलिस को दें.
ये भी पढ़ें- क्या छत्तीसगढ़ में होगी 'शराबबंदी'? ड्राइवर संगठनों ने की मांग, सरकार को विधानसभा में घेरेगी कांग्रेस