विज्ञापन

MP: खाद के साथ छिपा रखा था विस्फोटक का जखीरा, देखते ही फटी रह गई अफसरों की आंखें, FIR दर्ज

MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब खाद की जांच कर रही टीम को विस्फोटक सामान मिल गए.अब इस मामले में कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

MP: खाद के साथ छिपा रखा था विस्फोटक का जखीरा, देखते ही फटी रह गई अफसरों की आंखें, FIR दर्ज

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में खाद की कालाबाजारी की जांच के लिए दुकानों का निरीक्षण कर रही टीम उस वक्त दंग रह गई जब खाद की बोरियों के साथ विस्फोटक सामग्री भंडारित पाई गई. बिना लाइसेंस के विस्फोटक सामग्री पाए जाने पर सामग्री जब्त कर कोलगवां थाना पुलिस के हैंडओवर कर दी गई. टीम ने इस दौरान खाद का स्टॉक भी जांचा.

ये है मामला  

दरअसल जिले में डीएपी और यूरिया खाद के स्टॉक की जांच उप संचालक कृषि मनोज कश्यप के नेतृत्व में की जा रही है. जांच टीम ने एसडीएम सिटी राहुल सिलड़िया भी शामिल थे. देर शाम टीम बिरला रोड पर स्थित किसन खाद भंडार पहुंची. टीम जांच के लिए गोदाम पहुंची.

Latest and Breaking News on NDTV
इसी दौरान भारी मात्रा में बिना लाइसेंस का विस्फोटक बरामद हुआ.टीम ने सभी सामग्री के संबंध में फर्म संचालक से दस्तावेज मांगे. लेकिन उपलब्ध नहीं होने पर विस्फोटक अधिनियम 2008 की धारा 5,9 का केस दर्ज कर लिया गया.

ये भी पढ़ें Dominos: वेज ऑर्डर पर नॉन वेज की डिलीवरी! डोमिनोज के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई 

किसान खाद भंडार का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित

कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश के बाद उर्वरकों के वितरण की मॉनिटरिंग  के लिए गठित संयुक्त दल ने बुधवार को आईएफएमएस पोर्टल में उपलब्ध उर्वरक का विभिन्न विक्रय केन्द्रों में जाकर भौतिक सत्यापन किया . इस दौरान उप संचालक कृषि मनोज कश्यप और एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया के संयुक्त दल ने मेसर्स किशन खाद एजेंसी बिरला रोड, आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र माधवगढ एवं गुप्ता ट्रेडर्स माधवगढ में उपलब्ध उर्वरक स्टाक का सत्यापन किया गया. जिसमें मेसर्स किशन खाद एजेंसी से प्रथम दृष्टया स्कंध का मिलान नहीं पाए जाने पर उर्वरक का विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया है जबकि माधवगढ में उपलब्ध उर्वरक का वितरण विभागीय अधिकारी की मौजूदगी में करने के निर्देश दिए गए हैं.

 ये भी पढ़ें MP: चौपाटी पर महिला राज्यमंत्री ने बनाई जलेबी, लोगों का मुंह मीठा किया, Video हो रहा Viral

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close