Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना के पन्ना रोड स्थित डोमिनोज पिज्जा ने दिवाली की रात वेज ऑर्डर पर ग्राहक को नॉन वेज की डिलीवरी कर दी. शिकायत और हुए बवाल के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रेस्टोरेंट के सेलिंग लाइसेंस को निरस्त कर दिया है.
ये है पूरा मामला
दिवाली की रात सतना के उतैली मोहल्ले की निवासी नैंसी तिवारी ने पन्ना नाका रोड स्थित डोमिनोज से 3 वेज पिज्जा और पनीर गार्लिक ब्रेड का ऑर्डर दिया था. रेस्टोरेंट ने वेज की जगह नॉन वेज खाना डिलीवर कर दिया. जब नैंसी और उनके परिजनों ने पैकेट खोला तो उनके ऑर्डर की जगह कुछ और ही आ गया है. नॉन वेज खोलते ही वे सब सकते में आ गए. शुद्ध शाकाहारी परिवार को त्योहार के दिन नॉन वेज मिला तो वे आक्रोशित हो गए.उन्होंने कहा कि हमारे घर में त्योहार के दिन ऐसा हुआ को बड़ा अपशगुन है.
उग्र प्रदर्शन के बाद जागा प्रशासन
मामले ने जब तूल पकड़ा तो कल इस मामले में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग भी परिजनों के साथ डोमिनोज के सामने पहुंचे और जमकर नारेबाजी शुरू हुई. मामले को बिगड़ता देख नगर पुलिस अधीक्षक और सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची.
ये भी पढ़ें दरिंदगी की कोशिश! घर में सो रही बच्ची को उठा ले गया हवशी, किडनैपर की आंख में उंगली डालकर भागी मासूम
बिक्री पर रोक
सीएमएचओ सतना डॉ एल के तिवारी ने बताया की रेस्टोरेंट को सील नहीं किया गया है, लेकिन उसे खाने-पीने का सामान बेचने की अनुमति नहीं है. फिलहाल सेलिंग लाइसेंस निरस्त किया जाता है. जिसकी बाद में गतिविधियों में सुधार के बाद ही समीक्षा की जाएगी.
ये भी पढ़ें MP: शर्मनाक! पूर्व PM की प्रतिमा पर शरारती तत्वों ने रखे जूते, अपमान पर मचा बवाल, आरोपी गिरफ्तार