
मध्य प्रदेश के सतना में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी राकेश वर्मन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस, राजस्व और नगर निगम की संयुक्त टीम शुक्रवार सुबह उसके घर पहुंची और मकान को हथौड़ा-सब्बल लगाकर ढहा दिया. अहम ये है कि मकान को गिराने के लिए प्रशासन की टीम ने मशीनों का नहीं बल्कि मैनपॉवर का इस्तेमाल किया क्योंकि संकरी गलियों की वजह से जेसीबी मशीन वहां नहीं पहुंच सकी.

5 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी का तोड़ा गया घर
बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी दादी कलावती बर्मन के घर पर रह रहा था और जिस दिन वारदात हुई उस दिन भी वो इसी घर में था. वहीं छानबीन के दौरान नगर निगम की टीम जब कलावती के घर पहुंच कर दस्तावेज खंगाले तो इस बात का खुलासा हुआ कि भवन का कोई भी नक्शा पास नहीं कराया गया है और संपूर्ण निर्माण कार्य अवैध रूप से कराया गया है. जिसके बाद नगर निगम की टीम ने नोटिस जारी कर विधिवत घर तोड़ने की कार्रवाई शुरू की.

आरोपी के खिलाफ पुलिस, राजस्व और नगर निगम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की.
नहीं पहुंच पाई जेसीबी
सतना नगर निगम के जीवन ज्योति कॉलोनी के वार्ड क्रमांक 24 में जिस जगह पर आरोपी का घर बना हुआ है वहां की गलियां बेहद संकरी है. सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण नगर निगम की जेसीबी वहां तक नहीं पहुंच सकी. जिसके चलते मकान को गिराने के लिए मैन पावर का सहारा लिया गया और अतिक्रमण दस्ता के कर्मचारियों ने हथौड़ा और सब्बल के जरिए घर की दीवार तोड़ दी. इस दौरान एसडीएम नीरज खरे और सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान,भी मौके पर मौजूद थे.
पहले भी सलाखों के पीछे पहुंच चुका है आरोपी
पुलिस ने 5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी राकेश वर्मन को बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया और उसे गुरुवार की सुबह न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें कि आरोपी इससे पहले भी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर चुका है. हालांकि इस मामले में उसे सजा भी मिली थी और हाल ही में जेल से सजा काटकर बाहर आया था.