विज्ञापन

Drugs in Danpeti: विश्व प्रसिद्ध सांवरिया सेठ जी मंदिर के 'खजाने' से निकली 58 Kg अफीम, NCB ने लिया एक्शन

Shri Sanwariya Seth Mandir: करीब दो-तीन साल पहले तक इस अफीम को मंदिर के पुजारी न केवल ख़ुद उपयोग करते थे, बल्कि विशिष्ट भक्तों को प्रसाद के रूप में भी बांटते भी थे. इसको लेकर पहले भी कई बार मंदिर सुर्खियों में रहा था.

Drugs in Danpeti: विश्व प्रसिद्ध सांवरिया सेठ जी मंदिर के 'खजाने' से निकली 58 Kg अफीम, NCB ने लिया एक्शन
Sanwariya Seth Mandir: विश्व प्रसिद्ध मंदिर को दान में मिली अफीम (Drugs)

Sanwariya Seth Mandir: मालवा-मेवाड़ की आस्था के प्रतीक विश्व प्रसिद्ध श्री संवारिया सेठ मंदिर के भंडारे से 58 किलो अफीम (Drugs) निकली हैं. जिसे केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (Central Bureau of Narcotics) ने जब्त किया है. 
राजस्थान के चित्तोड़गढ़ जिले के मण्डफिया स्थित इस मंदिर पर नीमच, मंदसौर सहित रतलाम के अलावा देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं. भगवान कृष्ण के रुप में संवारिया सेठ की मूर्ति विराजित हैं. मान्यता हैं कि लोग अपने बिजनेस में भगवान भगवान सांवरिया सेठ जी को पार्टनर बनाते हैं. भगवान के नाम का एक हिस्सा तय करते हैं. प्रॉफिट होने पर एक निश्चित हिस्सा संवालिया सेठ जी मंदिर के भंडारे में दान करते हैं. माना जा रहा है कि जो 58 किलो अफीम भी दान पात्र में डाली हैं, इसमें तस्कर व किसान शामिल हो सकते हैं.

चतुर्दशी और अमावस्या अफीम चढ़ाते हैं भक्त

नारकोटिक्स विभाग ने श्री सांवरिया जी मंदिर के भंडार से 58 किलो 770 ग्राम अफीम जब्त कर ली. मंदिर को 1991 में राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग ने अधिग्रहित किया था. तब से अब तक केवल एक बार करीब 3 किलो अफीम ही सरकारी खजाने में जमा कराई गई थी. भक्त हर माह चतुर्दशी और अमावस्या पर अफीम चढ़ाते हैं, लेकिन इसका कोई रिकॉर्ड मंदिर मंडल कार्यालय में नहीं है. इससे अफीम के दुरुपयोग और अवैध व्यापार की आशंका जताई जा रही थी. 

दान पेटी से अफीम निकलने की सूचना के बाद नारकोटिक्स विभाग हरकत में आया. करीब 10 दिन पहले सत्यापन के लिए एक दर्जन वाहन और अधिकारी भेजे गए. गुरुवार 13 फरवरी को नीमच, ग्वालियर, कोटा और चित्तौड़गढ़ से आई टीम ने मंदिर पहुंचकर कार्रवाई की. इस दौरान आम लोगों और पत्रकारों की मंदिर में एंट्री बंद कर दी गई. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 58 किलो 770 ग्राम अफीम जब्त की गई.

इस कार्रवाई के दौरान मंदिर परिसर में सख्त पहरा रहा. ग्रामीणों का कहना है कि अफीम का कोई लेखा-जोखा नहीं होने से क्षेत्र में नशेड़ियों की संख्या बढ़ी है. मंदिर में सोना, चांदी, रुपया और डॉलर का हिसाब रखा जाता है, लेकिन अफीम का कोई रिकॉर्ड नहीं है. इससे इसके अवैध व्यापार की आशंका को नकारा नहीं जा सकता. मामले में मंदिर प्रशासन का कहना है कि उन्होंने नारकोटिक्स विभाग को पत्र भेजे थे, लेकिन विभाग ने अफीम को जब्त नहीं किया.

यह भी पढ़ें : WPL 2025: आज से मैदान में दहाड़ेंगी 'शेरनियां', पहले मुकाबले GG Vs RCB का रोमांच! MP की पूजा लीग से बाहर

यह भी पढ़ें : OBC Reservation in MP: 27% OBC आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी मोहन सरकार, कांग्रेस ने किया पलटवार

यह भी पढ़ें : हर दिन 50 लीटर कच्ची शराब की सप्लाई! ₹40 में 250 ग्राम, 9 संदिग्ध मौतों पर देखिए NDTV की पड़ताल

यह भी पढ़ें : Pulwama Attack: Black Day of India पुलवामा हमले की 6वीं बरसी पर PM ने कहा- शहीदों का बलिदान नहीं भूलेंगे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close