विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2024

MP में रेत माफिया ने राजस्व अधिकारी की गाड़ी पर चढ़ाई ट्रैक्टर-ट्रॉली, जान से मारने की भी की कोशिश, जानें पूरा मामला

Sand mafia tried to kill Tehsildar: MP में रेत माफिया ने राजस्व अधिकारी की गाड़ी पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाकर उसे जान से मारने की कोशिश की. हालांकि इस घटना में अधिकारी बाल-बाल बच गये.

MP में रेत माफिया ने राजस्व अधिकारी की गाड़ी पर चढ़ाई ट्रैक्टर-ट्रॉली, जान से मारने की भी की कोशिश, जानें पूरा मामला

Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ड्यूटी पर तैनात राजस्व विभाग के एक अधिकारी रेत माफिया (Sand Mafia) ने जान से मारने की कोशिश की. हालांकि अधिकारी बाल-बाल बच गये. दरअसल, अवैध रेत माफिया ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को राजस्व विभाग के एक अधिकारी के वाहन को टक्कर मार दी और फिर अधिकारी को जान से मारने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है. वहीं आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.

पहले भी कॉल कर जान से मारने की दी थी धमकी

लिमोचोहन थाने के प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि शुक्रवार को संडावता-सारंगपुर रोड पर हुई इस घटना के बाद पुलिस ने भगवान सिंह पाल, पवन भिलाला और नीरज भिलाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने बताया कि पाल ने इससे पहले 8 अगस्त को उन्हें कॉल की थी और अवैध रूप से खनन की गई रेत जब्त करने के लिए उन्हें ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे कुचलने की धमकी दी थी.

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

थाना प्रभारी ने कहा कि पाल, भिलाला और नीरज भिलाला के खिलाफ हत्या के प्रयास, ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी और अन्य पर हमला करने के आरोपों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है और प्राथमिकी में नामजद तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं शुक्रवार को सारंगपुर के उपमंडल दंडाधिकारी को घटना के बारे में रिपोर्ट सौंप दी है.

ये भी पढ़े: निजी चिकिसा संस्थानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सीएमएचओ ने 31 नर्सिंग होम का पंजीयन किया रद्द

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close