MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के कटनी जिले में आज दिल दहला देने वाली घटना हुई. जिले के बड़वारा के बसाड़ी में आज दो पक्षों के बीच खूब विवाद हुआ. इस विवाद में गांव के लोगों और रेत कंपनी के कर्मचारियों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक बोलेरो गाड़ी को आग लगा दी गई. दरअसल, मामला एक समोसे की दुकान से शुरू हुआ. रेत कंपनी के दो कर्मचारी समोसे खा रहे थे. इसी बीच राजाराम पटेल नामक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ दुकान पर आए और समोसे मांगे. दुकानदार के पास समोसे नहीं थे. तभी राजाराम ने देखा कि रेत कंपनी के कर्मचारी तो समोसा खा रहे हैं. इसी बात के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद हाथापाई और आगजनी तक पहुंच गया.
मौके पर पहुंचीं पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बड़वारा थाना पुलिस और जिला मुख्यालय के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों को शांत कराया. फिलहाल स्थिति सामान्य है और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद ही मामला दर्ज करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें :
4 मिनट ! मर्डर करते हुए पापा ने बेटे का बनाया वीडियो, बीवी को करना था 'खुश'
घटना की जांच जारी
ASP डॉ. संतोष डेहरिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों पक्षों में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पहले मामले की जांच की जाएगी. साथ ही घटना में दोनों पक्षो के कौन कौन लोग शामिल थे... इनकी पहचान की जाएगी जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :
फोन चेक करता था पति, हाथ पैर पर वजह लिख कर फंदे पर झूल गई बीवी