Tikamgarh News: खबर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले से है. यहां एक संत के खिलाफ डॉक्टर से मारपीट के मामले में शिकायत दर्ज की गई है. संत को एक सरकारी डॉक्टर (Government Doctor) के साथ गुंडागर्दी करना महंगा पड़ गया. संत पर एक गाय के इलाज को लेकर सरकारी डॉक्टर के साथ मारपीट का आरोप है जिसमें कोतवाली पुलिस ने संत देव स्वरूपानंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें : कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर 'दंगल', पदक लौटाने वालों में अब मशहूर 'गूंगा' पहलवान भी, देखिए क्या कहा?
मारपीट के बाद भी डॉक्टर ने किया गाय का इलाज
टीकमगढ़ पशुपालन विभाग में कार्यरत डॉक्टर आर के जैन ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि संत देव स्वरूपानंद ने सुबह 9 बजे के आसपास एक गाय के इलाज को लेकर उनके साथ चप्पलों और लात-घूसों से मारपीट की. दरअसल एक गाय का प्रसव होना था और उसका बच्चा फंसा हुआ था. हालांकि मारपीट के बाद भी डॉक्टर ने मानवता दिखाई और संत से मार खाने के बाद भी गाय और उसके बच्चे को सुरक्षित बचा लिया.
यह भी पढ़ें : CM विष्णु देव साय ने कहा- विकास, रोजगार के लिए खनन जरूरी, राजनीति में जूदेव थे उनके आदर्श
डॉक्टरों ने की संत की गिरफ्तारी की मांग
घटना में पुलिस ने संत देव स्वरूपानंद के खिलाफ धारा 353, 332, 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. घटना के बाद जिले के तमाम डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया और संत की गिरफ्तारी की मांग की. दूसरी तरफ संत ने एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि पहले डॉक्टर ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था जिसके बाद उन्होंने उससे मारपीट की.