
Tulsiram murder revealed : सागर में एक युवक की हत्या (Murder) की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में प्रेमिका और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है. मामला 5 दिन पहले सागर के बंडा ग्राम पिडरुआ में सागोरिया रोड पर सामने आया था.
प्राथमिक जांच में हत्या का मामला
दरअसल, 5 दिन पहले सागर स्थित एक तालाब में युवक की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से पानी से बाहर निकाला था. शव के बाहर निकालने के बाद देखा, तो मृतक के गले में घाव के निशान थे और कमर में रस्सी बंधी हुई थी. प्राथमिक जांच की गई, तो पता चला कि मामला हत्या का है. घटना की पुलिस ने जांच की, तो मृतक की पहचान 30 वर्षीय तुलसीराम प्रजापति के रूप में हुई और पता चला कि गांव की एक महिला से उसका प्रेम प्रसंग संबंध था.
महिला ने पूछताछ में कबूला गुनाह
मृतक को आरोपियों ने बोरी में पत्थर भरकर, कमर में रस्सी बांधकर तालाब में फेंक दिया था. पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर जब महिला से पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि उसने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की हत्या की है. आरोपी महिला सविता ने बताया कि तुलसीराम प्रजापति से उसके प्रेम प्रसंग थे, लेकिन यह बात उसके पति और ग्रामीणों को पता चल गई थी. घर न टूटे इसलिए उसने अपने भाई हल्ले आदिवासी के साथ तुलसीराम प्रजापति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और फिर मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें Ujjain News: फर्जी प्रमाण पत्र देकर कर रहे थे नौकरी, खुलासा होने पर हुई ऐसी कार्रवाई
ऐसे दिया घटना को अंजाम
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि तुलसीराम को जंगल में बुलाकर पहले युवक पर चाकू से हमला किया. जब युवक भागने लगा, तो भाई ने सिर पर पत्थर पटक दिया. इसके बाद युवक बेहोश हो गया, तो गले पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद युवक ने दम तोड़ दिया. दोनों ने मिलकर उसके शव को पास के तालाब में पत्थर से बांधकर फेंक दिया था. वहीं, इस घटना पर बंडा SDOP शिखा सोनी बताया कि दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें Kuno National Park: कूनो में 10वें चीते की मौत पर गरमाई सियासत, कमलनाथ ने उठाए गंभीर सवाल