विज्ञापन

सागर खेल परिसर मैराथन में अव्यवस्था, बिना पुरस्कार लिए विजेता टीम को लौटना पड़ा, गुस्साएं खिलाड़ियों ने किया चक्का जाम

Madhya Pradesh News: स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई, जब एक खिलाड़ी खेल परिसर के ग्राउंड की बाउंड्री पर चढ़ गए. खिलाड़ियों की मांग थी कि जब तक उन्हें मेडल नहीं दिया जाएगा, वो नीचे नहीं उतरेंगे.

सागर खेल परिसर मैराथन में अव्यवस्था, बिना पुरस्कार लिए विजेता टीम को लौटना पड़ा, गुस्साएं खिलाड़ियों ने किया चक्का जाम

Sagar News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) के खेल परिसर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा आयोजित मैराथन प्रतियोगिता उस समय विवादों में घिर गई, जब प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद विजेता खिलाड़ियों को मेडल और नगद पुरस्कार नहीं दिए गए. मैराथन में भाग लेने दूर-दराज से आए खिलाड़ियों में इस लापरवाही को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिली.

बिना पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को लौटना पड़ा

आरोप है कि आयोजन समाप्त होने के बाद आयोजक डॉक्टर तल्हा साद मेडल अपने साथ लेकर वापस लौट गए, जिससे विजेता खिलाड़ियों को बिना पुरस्कार के ही लौटना पड़ा. इससे आक्रोशित खिलाड़ियों ने स्टेट बैंक के सामने सड़क पर चक्का जाम कर दिया, जिसके कारण कुछ समय तक यातायात बाधित रहा.

खेल परिसर की बाउंड्री पर चढ़ गए गुस्साएं खिलाड़ी 

स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई, जब एक खिलाड़ी खेल परिसर के ग्राउंड की बाउंड्री पर चढ़ गए. खिलाड़ी की मांग थी कि जब तक उन्हें मेडल नहीं दिया जाएगा, वो नीचे नहीं उतरेंगे. घटना की सूचना मिलते ही गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया.

चक्का जाम किया

पुलिस ने मैराथन आयोजकों से चर्चा कर मेडल तत्काल वापस मंगवाए. मेडल मिलने के बाद खिलाड़ियों का आक्रोश शांत हुआ जिसके बाद उन्होंने चक्का जाम समाप्त किया. इसके बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी. घटना के बाद आयोजन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं. खिलाड़ियों ने भविष्य में इस तरह की लापरवाही न होने की मांग की है. वहीं आयोजकों की भूमिका को लेकर भी जांच की आवश्यकता बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Gwalior में क्रिकेट की पिच को लेकर विवाद: पहले युवक को लाठी-डंडों से पीटा, फिर मारी गोली... हालत गंभीर

ये भी पढ़ें: पंचायत का फरमान- 'गांव में नहीं रह सकता बामन का परिवार', जानिए सुकमा के इस आदिवासी की दर्द भरी कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close