
Sagar Police Cruel Face: सागर में कानून व्यवस्था बनाए रखने वाली पुलिस पर ही बेरहमी के गंभीर आरोप लग रहे हैं. दरअसल, सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिसकर्मियों ने दो युवकों को सरेआम बीच बाजार बेरहमी से पीटा. आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने युवकों को घेरकर न केवल धक्का-मुक्की की, बल्कि प्लास्टिक के पाइप और डंडों से सिर झुकवाकर लगातार मारपीट की. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
दो युवकों को पुलिस ने बीच सड़क पर पीटा
जानकारी के अनुसार, मामला अवैध शराब बिक्री से जुड़ा बताया जा रहा है. मोतीनगर थाना पुलिस ने इतवारी टोरी इलाके में कार्रवाई की. इस दौरान दो युवकों को पकड़कर बीच सड़क पर ही पीट दिया गया. सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कई पुलिसकर्मी मिलकर युवकों पर लगातार डंडे बरसा रहे हैं. इस दौरान आसपास खड़े लोग दहशत में तमाशबीन बने रहे.
पीड़ित युवक ने हेल्पलाइन नंबर 181 पर दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित युवक ने इस घटना की शिकायत राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 181 पर दर्ज कराई है. उसका कहना है कि बिना किसी ठोस कारण पुलिस ने उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी कानून की सीमाएं लांघकर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं.
उच्चस्तरीय जांच की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद मामला राजनीतिक रंग भी ले सकता है. सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पर है, तो उन्हीं के द्वारा इस तरह की मारपीट और बर्बरता क्यों की जा रही है? कई लोगों ने इस घटना को ‘खाकी का खौफ' बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
हालांकि, पुलिस विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि मामले की प्राथमिक जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गई है और जल्द ही इसकी जांच कराई जाएगी.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवाल
यह पहली बार नहीं है जब सागर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए हों. इससे पहले भी शहर में आरोप लगते रहे हैं कि कार्रवाई के नाम पर पुलिसकर्मी अक्सर हद से आगे बढ़ जाते हैं. ताजा मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या पुलिस वाकई कानून व्यवस्था कायम कर रही है या फिर कानून अपने हाथों में ले रही है.