विज्ञापन

एमपी से महाराष्ट्र जा रही हवाला की रकम पकड़ी, स्कॉर्पियो में सीट के नीचे थे करोड़ों रुपये; थाने में गिनती जारी

मध्य प्रदेश की सागर जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में स्कॉर्पियो से 4 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. यह रकम हवाला का बताया जा रहा है, जो मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था.

एमपी से महाराष्ट्र जा रही हवाला की रकम पकड़ी, स्कॉर्पियो में सीट के नीचे थे करोड़ों रुपये; थाने में गिनती जारी

Hawala Money Caught: मध्य प्रदेश की सागर जिला पुलिस ने पड़ी कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो से चार करोड़ रुपये बरामद किए हैं. यह पैसा हवाला का बताया जा रहा है, जो मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र जा रहा था. पुलिस ने बताया कि हवाला की रकम कार में सीट के नीचे छिपाई गई थी. कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मोतीनगर थाना क्षेत्र के सागर-भोपाल रोड पर यह कार्रवाई की है.

पुलिस ने आरोपियों को आयकर विभाग (Income Tax Dept) को सौंप दिया है. आयकर विभाग अब मामले की जांच कर रहा है. आयकर विभाग की सागर और जबलपुर की टीम मामले में कार्यवाही कर रही है. वहीं, सागर के मोतीनगर थाने में नोटों की गिनती जारी है. 

नोट- यह खबर अपडेट की जाएगी..
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close