विज्ञापन

हादसों से थर्राया सागर जिला, 4 जवानों की मौत के बाद हवाई पट्टी पर क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, सीएम ने जताया दुख!

Accident Horror Day: एक के बाद एक हुए दो बड़े हादसों से बुधवार को सागर जिला थर्रा गया. सुबह नक्सल विरोधी अभियान का हिस्सा बनने चार जवान ट्रक की टक्कर  में हादसे के शिकार हो गए, तो दोपहर में एक ट्रेनी विमान सागर हवाई पट्टी पर हादसे की शिकार हो गई, जिसमें पायलट जख्मी हो गया.  

हादसों से थर्राया सागर जिला, 4 जवानों की मौत के बाद हवाई पट्टी पर क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, सीएम ने जताया दुख!
SAGAR DISTRICT SHAKEN BY TRAGIC ROAD ACCIDENT AND TRAINING AIRCRAFT CRASHED

Tragic Accident: सागर जिले में बुधवार हादसों के नाम रहा. सड़क हादसे में 4 जवानों की मौत की खबर से लोग उबरे नहीं थे कि हवाई पट्टी पर एक ट्रैनी विमान हादसे की शिकार हो गया. ट्रेनी विमान हवाई पट्टी पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गई, जिससे पायलट घायल हो गया. गनीमत रही कि हवाई पट्टी पर लोग मौजद थे, वरना हादसा बड़ा हो सकता था.

एक के बाद एक हुए दो बड़े हादसों से बुधवार को सागर जिला थर्रा गया. सुबह नक्सल विरोधी अभियान का हिस्सा बनने चार जवान ट्रक की टक्कर  में हादसे के शिकार हो गए, तो दोपहर में एक ट्रेनी विमान सागर हवाई पट्टी पर हादसे की शिकार हो गई, जिसमें पायलट जख्मी हो गया.  

ये भी पढ़ें-'तुम कितनों को जलाओगे, कितनों को निगल जाओगे, अब हर घर से संतोष निकलेगा' बड़बोले IAS संतोष वर्मा का नया VIDEO

थाना हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रेनी विमान

रिपोर्ट के मुताबिक थाना हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेनी विमान में सवार पायलट घायल हो गया. हालांकि हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन मौके पर कई बड़े अधिकारी की तैनात से अनहोनी टल गई. हादसा दोपहर में हुआ जब ढाना हवाई पट्टी पर चरम्स एविएशन एकेडमी का ट्रेनी विमान लैडिंग के दौरान अचानक क्रैश हो गया.

रनवे के पास गिरते ही हवाई पट्टी पर मची अफरातफरी

बताया जाता है कि ट्रेनी विमान हादसे में पायलट को गंभीर चोटें आई हैं. विमान तब अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह लैंडिंग कर रहा था. विमान को रनवे के पास गिरते ही हवाई पट्टी पर अफरातफरी मच गई. हालांकि, हवाई पट्टी पर मौजूद अधिकारियों की वजह से विमान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और बड़ा नुकसान टल गया.

ये भी पढ़ें-Strange Decree: दलित के घर खाना खाया तो पंचायत ने बंद किया युवक का हुक्का-पानी, शुद्धिकरण के लिए सुनाया अजीबोगरीब फरमान

दरअसल, सुबह के समय सागर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जिसमें चार जवानों की मौत हुई थी और गंभीर रूप से घायल एक जवान को एयरलिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी, तभी ट्रेनी विमान क्रैश हुआ, गनीमत रही कि हवाई पट्टी पर तब कई अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-नया फरमान, कुत्तों के बाद टीचर्स को मिली अब सांप-बिच्छु भगाने की जिम्मेदारी, शिक्षक बोले-हमें उनसे कौन बचाएगा?

 हवाई पट्टी पर हादसे के शिकार हो चुके हैं कई विमान

बताया गया है कि जिस समय यह ट्रेनी विमान क्रैश हुआ उस समय हवाई पट्टी पर कई अधिकारी मौजूद थे, क्योंकि सुबह के समय सागर में ही एक अन्य बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें चार जवानों की मौत हुई थी और एक जवान गंभीर रूप से घायल था जिसे एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी चल रही थी.

सीएमने एयर और सड़क दुर्घटना को लेकर जताया दुख

ए्क्स हैंडल पर सीएम मोहन ने सागर जिले में हुए हादसों पर दुख जताते हुए कहा कि, सुबह नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रहे 4 पुलिसकर्मियों की सड़क दुर्घटना में निधन होने का समाचार हृदयविदारक है. हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

ये भी पढ़ें-Lady Constable: मेट्रोमोनियल साइट पर दुल्हा ढूंढ रही लेडी कांस्टेबल को मिला धोखा, डाक्टर की प्रोफाइल से निकला हैवान!

सागर जिले में सड़क हादसे के शिकार हुए मुरैना जिले के पुलिस जवान नक्सल विरोधी अभियान का हिस्सा बनने बालाघाट गए हुए थे और बम निरोधक और डॉग स्क्वाड वाहन से लौटते समय उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे 4 जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान घायल है.

घायल जवान को उपचार के लिए एयरलिफ्ट किया गया

सागर जिले में नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर मालथोन-बांदरी के पास से हादसे के शिकार हुए चार जवानों की पहचान प्रद्युम्न दीक्षित, अमन गौरव, परमलाल तोमर और विनोद शर्मा के तौर पर हुई है, जबकि एक जवान, राजीव चौहान, गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए एयरलिफ्ट किया गया.

ये भी पढ़ें-Naxalites Surrender: नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता, 23 लाख के 4 इनामी नक्सली समेत 11 माओवादियों ने किया सरेंडर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close