विज्ञापन

एमपी में मंदिर तोड़ने को लेकर जमकर मचा बवाल, थाने के सामने प्रदर्शनकारियों ने दिया धरना, जांच शुरू

Sagar News : मध्य प्रदेश के सागर में मंदिर तोड़ने को लेकर शनिवार को जमकर बवाल हुआ है. नाराज प्रदर्शनकारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए थाने के सामने धरना दिया. नारेबाजी की. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने हालात को काबू करने की कोशिश की. 

एमपी में मंदिर तोड़ने को लेकर जमकर मचा बवाल, थाने के सामने प्रदर्शनकारियों ने दिया धरना, जांच शुरू
एमपी में मंदिर तोड़ने को लेकर जमकर मचा बवाल, थाने के सामने प्रदर्शनकारियों ने दिया धरना, जांच शुरू

MP News In Hindi : मध्य प्रदेश, सागर के बड़ा बाजार क्षेत्र में जैन समाज के मंदिर सहित अन्य निर्माण कार्य किए जा रहे हैंं, जिस परिसर में मंदिर निर्माण किया जा रहा है. वहीं, पास में गौड़ बाबा का मंदिर भी बना हुआ है, जिसको लेकर जैन समाज के लोगों ने मंदिर परिसर में शनिवार को तोड़फोड़ कर दी, जिससे आहत होकर हिंदू समाज के लोग वहां एकत्रित हो गए, आपस में तनाव की स्थिति बन गई. सूचना मिलने पर पुलिस में बल मौके पर पहुंच गया. लोगों को समझाइए दी गई.मंदिर तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर स्वर्णकार समाज के लोग कार्रवाई की मांग की.फिर कोतवाली थाने के सामने धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की.

विरोध में ये संगठन रहे शामिल

जानकारी के अनुसार, सागर के बड़ा बाजार में जहां मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इसी परिसर में गौड़ बाबा का एक छोटा सा मंदिर बना हुआ है, जिसको लेकर जैन समाज और स्वर्णकार समाज के बीच बैठक हुई थी, जिसमें मंदिर को कहीं और अन्य जगहों पर शिफ्ट करने को लेकर सहमति बन गई थी. स्वर्णकार समाज द्वारा मंदिर अन्य जगह शिफ्ट करने के लिए जगह भी चिन्हित की जा रही थी. उसके पहले ही जैन समाज के कुछ लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ कर दी सूचना मिलती ही. वहां, पर लोगों का हुजूम जमा हो गया.

घटना के विरोध में विहिप, बजरंग दल, सराफा एसोसिएशन ,स्वर्णकार संगठन सहित अनेक लोग धरने पर बैठ गए. वहीं, इस पूरे मामले में उमेश सराफ का कहना है कि जैन समाज के लोगों तोड़फोड़ कराई गई है, जिन लोगों के द्वारा तोड़फोड़ कराई गई. उन पर फिर की जाए नहीं, तो उनका बहिष्कार किया जाएगा.हालांकि, विरोध को देखते हुए पुलिस ने मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

जानें इस मामले में क्या बोले एडिशनल एसपी

सागर में हुए इस विवाद के मसले पर NDTV ने एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा से बात की, तो उन्होंने कहा कि अभी इस मामले की विवेचना की जा रही है. जांच के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें-CM मोहन ने लटेरी को दी करोड़ों की सौगात, कहा- हर खेत में पहुंचेगा पानी, तो बदलेगी जिंदगानी

ये भी पढ़ें- World Braille Day : निःशुल्क ई-साइकिल वितरण: "दिव्यांगता में दिव्यता है", CM मोहन ने कहा-दिव्यांगजन की सेवा से...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close