Neurosurgery Facility: सागर संभाग के एकमात्र शासकीय मेडिकल कॉलेज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में अब स्नायु रोग से जुड़े गंभीर मरीजों का इलाज हो सकेगा, क्योंकि मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो गई है. जिले के हजारों मरीजों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. इसे स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी उपलब्धि की तरह देखा जा रहा है.
न्यूरो से जुड़े गंभीर मरीजों को समय पर मिलेगा खास उपचार
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंजूरी मिलते ही इन पदों के लिए जल्द विज्ञप्ति जारी की जाएगी और भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि न्यूरो सर्जरी की सुविधा शुरू होने से कॉलेज की चिकित्सा सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी और गंभीर मरीजों को समय पर विशेषज्ञ उपचार मिल सकेगा.
अभी जटिल न्यूरो मरीजों को बड़े शहरों में करना पड़ता है रेफर
गौरतलब है जिले में सिर में गंभीर चोट, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर और अन्य न्यूरो संबंधी जटिल मामलों में मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल, जबलपुर या झांसी जैसे बड़े शहरों में रेफर करना पड़ता था. रेफर की इस प्रक्रिया में कीमती समय नष्ट हो जाता था, जिससे कई बार मरीजों की जीवन जोखिम में आ जाता था.
ये भी पढ़ें-Viral Video: मौलाना मौज की दरगाह पर कौन पढ़ गया हनुमान चालीसा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
ये भी पढ़ें-कांग्रेस नेताओं को पूर्व मंत्री ने बताया 'मक्खी और मच्छर', बोले- 'खुजली भी होती है तो वो कोर्ट चले जाते हैं'
डिप्टी सीएम ने की थी न्यूरो सर्जरी सुविधा शुरू करने की घोषणा
दरअसल, हाल ही में सागर प्रवास के दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी. शासन द्वारा पदों को स्वीकृति मिलने के बाद यह घोषणा अब धरातल पर उतरती नजर आ रही है.
बुंदेलखंड के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि न्यूरो सर्जरी विभाग की शुरुआत से बुंदेलखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिलेगी और गरीब व जरूरतमंद मरीजों को अपने ही जिले में अत्याधुनिक उपचार उपलब्ध हो सकेगा. यह कदम बुंदेलखंड के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.