विज्ञापन

क्लास रूम के अंदर कोबरा ने बना दिया बिल, 10 सांपों के निकलने के बाद स्कूल बंद करने की मांग की

Cobra Snake: सागर की एक स्कूल में कोबरा का भारी आतंक है. क्लासरूम में फर्श के नीचे बिल बना लिया है. इससे भारी दहशत का माहौल है. 

क्लास रूम के अंदर कोबरा ने बना दिया बिल, 10 सांपों के निकलने के बाद स्कूल बंद करने की मांग की
फाइल फोटो

Cobra Snake In Class Room: मध्य प्रदेश के सागर की एक स्कूल में इन दिनों कोबरा सांपों का आतंक बना हुआ है. विद्यालय भवन के पिछले हिस्से में स्थित कक्षों में अब तक कोबरा प्रजाति के 10 सांप निकल चुके हैं. कक्षों के फर्श के नीचे सांपों ने बिल बना लिए हैं, जहां से वे अक्सर बाहर निकल आते हैं, जिससे विद्यार्थियों में दहशत का माहौल है. इसकी वजह से  प्राचार्य ने स्कूल बंद करने की मांग कर दी है. 

छात्राओं में दहशत का माहौल

स्कूल के प्राचार्य अजय नगरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि  उन्होंने बताया कि स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि छात्राएं इन कक्षों में बैठने से साफ इनकार कर चुकी हैं.  प्राचार्य ने बताया कि अब तक निकले सभी सांपों को संपेरों की मदद से पकड़वाकर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया है. लेकिन खतरा टला नहीं है.

विद्यालय प्रबंधन ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए एसडीएम और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर स्कूल को दो दिन के लिए बंद करने की मांग की है, ताकि बिलों की गहन जांच और निराकरण कराया जा सके.

प्राचार्य अजय नगरिया ने बताया कि फोर-एट जैसे कीटनाशकों का छिड़काव भी कराया गया, लेकिन इसके बावजूद कोबरा जैसे विषैले सांप निकलते जा रहे हैं. उन्होंने जल्द समाधान की आवश्यकता जताते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से यह समस्या बेहद चिंताजनक है.

ये भी पढ़ें  बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए सरकार कर्मचारियों को देगी विशेष छुट्टी, जानें इसकी पूरी डिटेल 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close