विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 23, 2023

Sagar : 'प्रदश में सरकार बनेगी तो भाजपा की, कमलनाथ दिन में देख रहें सपना'- गोविंद सिंह राजपूत

MP Assembly Elections 2023: सागर (Sagar District) की सबसे चर्चित सुरखी विधानसभा सीट (Surkhi Assembly Seat) से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने अपना नामांकन दाखिल कराया. गोविंद सिंह अपने समर्थकों के साथ राहतगढ़ (Rahatgarh) पहुंचे. गोविंद सिंह (Govind Singh) के साथ उनकी पत्नी और बेटे आकाश राजपूत (Akash Rajput) भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे.

Sagar : 'प्रदश में सरकार बनेगी तो भाजपा की, कमलनाथ दिन में देख रहें सपना'- गोविंद सिंह राजपूत
चर्चित सुरखी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने अपना नामांकन कराया दाखिल

MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (Madhya Pradesh Assembly Elections) में गिनती के दिन बाक़ी रह गए हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब नामांकन जमा करने की कवायद शुरू हो गई है. महानवमी (Maha Navami) पर सागर (Sagar District) की सबसे चर्चित सुरखी विधानसभा सीट (Surkhi Assembly Seat) से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने अपना नामांकन दाखिल कराया. गोविंद सिंह अपने समर्थकों के साथ राहतगढ़ (Rahatgarh) पहुंचे. गोविंद सिंह (Govind Singh) के साथ उनकी पत्नी और बेटे आकाश राजपूत (Akash Rajput) भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे. जहां उन्होंने राहतगढ़ में रिटर्निग अधिकारी अशोक सेन (Returning Officer Ashok Sen) के सामने अपना नामांकन दाखिल किया. सागर ज़िले में पहले दिन शैलेंद्र जैन (Shailendra Jain) और खुरई (Khurai) में भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह (BJP candidate Bhupendra Singh) नामांकन दाखिल चुके हैं.

पिछली बार से ज़्यादा होगा इस बार की जीत में अंतर

नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा. 'सुरखी की जनता नहीं है, सुरखी एक परिवार है...परिवार का आशीर्वाद हमेशा रहा है. इस बार भी रहेगा'. गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जितनी वोटों से पिछली बार जीत हुई थी, सुर्खी की जनता उसे ज़्यादा वोटों  से जीताने के लिए इस बार तैयार है. उन्होंने कहा, 'परिवार के लोगों से निवेदन है कि काम किए हैं, सुख-दुख में खड़ा रहा हूं, सुरखी विधानसभा को हमेशा विकसित करूंगा. विधानसभा के लिए हर पल खड़ा हूं, हर पल मेहनत करता रहूंगा.'

ये भी पढ़े: Navratri 2023 : MP के ये 6 देवी मंदिर, जहां बरसती है देवी मां की कृपा, आप भी नवरात्रि में कर सकते हैं दर्शन

कमलनाथ दिन में देख रहें सपना- गोविंद सिंह राजपूत

कमलनाथ के मध्य प्रदेश में सरकार बनाने वाले बयान पर भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने निशाना साधते हुए कहा कि वह दिन में सपने देख रहे हैं.  प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. मध्य प्रदेश की जनता सरकार बनाने के लिए तैयार है. हमारी मध्य प्रदेश में डेढ़ सौ से ज़्यादा सीटें आएगी. उन्होंने सीएम के चेहरे को लेकर कहा कि मोदी जी की स्वीकारता पूरे देश में है. यहां भजपा की डबल इंजन की सरकार है.

ये भी पढ़े: MP के Datia का चमत्कारिक मंदिर, नेहरू परिवार से लेकर शिवराज-सिंधिया भी टेकते हैं माथा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
Sagar : 'प्रदश में सरकार बनेगी तो भाजपा की, कमलनाथ दिन में देख रहें सपना'- गोविंद सिंह राजपूत
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;