Sagar RTO Fire Incident: मध्य प्रदेश के सागर में स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में गुरुवार सुबह अचानक लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी. आग सीधे रिकॉर्ड रूम तक पहुंच गई, जहां विभाग के कई अहम दस्तावेज रखे थे. घटना कुछ ही मिनटों में इतनी गंभीर हो गई कि पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी फैल गई.
रिकॉर्ड रूम में लगी आग से मचा हड़कंप
दरअसल, गुरुवार सुबह कर्मचारियों ने देखा कि RTO कार्यालय के रिकॉर्ड रूम से धुआं निकल रहा है. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां रखी फाइलें व दस्तावेज जलकर राख में बदलने लगे. घटना के बाद पूरे परिसर में भाग-दौड़ मच गई.
फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में काबू पाया
सूचना मिलते ही दो फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका. दमकलकर्मियों ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए आग को दफ्तर के अन्य हिस्सों तक फैलने से रोका.
ये भी पढ़ें- एक ऐसा सरकारी स्कूल जहां एडमिशन के लिए लगती है होड़, घर छोड़ खुशी-खुशी किराए पर रहते हैं अभिभावक!
कर्मचारियों ने समय रहते छोड़ा कार्यालय
आग लगते ही RTO कार्यालय में मौजूद कर्मचारी और लोग तुरंत बाहर निकल आए. धुआं भरने के कारण कुछ देर तक माहौल बेहद तनावपूर्ण बना रहा. हालांकि, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, जो राहत की बात है.
आग के कारणों की जांच जारी
घटना कैसे हुई, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अधिकारी मामले की विस्तृत जांच में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें- जांबाज शहीद आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि, फूट-फूट कर रोये पुलिस अधीक्षक- VIDEO