MP Power Transmission Company: मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) ने इंदौर (Indore) शहर में ट्रांसमिशन लाइनों के नजदीक चायनीज मांझे से पतंग उड़ाने के कारण उत्पन्न होने वाली संभावित दुर्घटनाओं और विद्युत व्यवधानों पर अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है. नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें सतर्क व सुरक्षित रखने के उद्देश्य से कंपनी इंदौर में विशेष ‘‘रोको-टोको ‘‘ अभियान (Roko Toko Abhiyan) चलाएगी. एमपी ट्रांसको की कार्यपालन अभियंता नमृता जैन ने बताया कि पिछले दो वर्षों में इंदौर क्षेत्र में 13 बार ऐसी घटनाएं हुई हैं, जब पतंग के साथ चायनीज मांझा ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आया, जिससे न केवल बिजली आपूर्ति बाधित हुई, बल्कि ट्रांसमिशन लाइनें क्षतिग्रस्त भी हुईं.
इंदौर में ये क्षेत्र है संवेदनशील
इंदौर में जिन क्षेत्रों को चायनीज मांझा के साथ पतंग उड़ाने के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील माना गया है, उनमें मुख्य रूप से लिम्बोदी, मूसाखेड़ी, खजराना, महालक्ष्मी नगर, सुखलिया, गौरीनगर, बाणगंगा, तेजाजी नगर और नेमावर रोड शामिल हैं. इन क्षेत्रों में अभियान पर विशेष जोर रहेगा.
जागरूकता अभियान में क्या होगा?
रोको-टोको अभियान के तहत, एमपी ट्रांसको ने इंदौर के उन क्षेत्रों को चिन्हित किया है जहाँ कई पतंग उड़ाई जाती हैं. इन संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों से व्यक्तिगत संपर्क किया जाएगा. इसके अलावा व्यापक जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर, बैनर और पीए सिस्टम के माध्यम से भी लोगों को सचेत और सतर्क किया जाएगा, ताकि जान-माल की हानि रोकी जा सके और उपभोक्ताओं को व्यापक क्षेत्र में बिजली के अनावश्यक लंबे व्यवधान का सामना न करना पड़े.
क्यों घातक है चायनीज मांझा?
चायनीज मांझा सामान्य सूती धागे से अलग होता है, बिजली का सुचालक होने के कारण यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. ट्रांसमिशन लाइनों के संपर्क में आने पर यह न केवल बिजली आपूर्ति में व्यवधान डालता है, बल्कि जान-माल की हानि का कारण भी बन सकता है. जब यह मांझा बिजली के तारों से टकराता है, तो इसमें मौजूद सामग्री के कारण करंट प्रवाहित हो सकता है, जिससे पतंग उड़ाने वाले और आसपास के लोगों को गंभीर खतरा होता है.
यह भी पढ़ें : MP में डॉ मोहन यादव सरकार के दो साल; देखिए रिपोर्ट कार्ड, प्रमुख नीतियां और ऐतिहासिक निर्णय
यह भी पढ़ें : Happy Birthday Rajinikanth: 75 साल के हुए सुपरस्टार रजनीकांत; सिनेमा में 50 वर्ष पूरे, ऐसी है थलाइवा की जर्नी
यह भी पढ़ें : IAS संतोष वर्मा की नौकरी जाएगी! MP सरकार ने बर्खास्तगी का प्रस्ताव केंद्र को भेजने की प्रक्रिया शुरू की
यह भी पढ़ें : Samadhan Yojana: उपभोक्ता ध्यान दें! अब MP Online और CSC से भी ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ