Happy Birthday Rajinikanth: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) का स्टाइल और उनके डायलॉग्स एक अलग ही पहचान देते हैं. उनके फैंस न सिर्फ देश में, बल्कि विदेश में भी हैं. लेकिन कभी वह बस कंडक्टर हुआ करते थे. उनकी बस में टिकट काटने की शैली और अंदाज इतने खास थे कि लोग उनकी बस में बैठने के लिए लाइन लगाते थे. यह कहानी उनके संघर्ष और मेहनत का एक छोटा सा हिस्सा है, जो बताती है कि किस तरह गरीबी और कठिनाइयों के बीच से उठकर कोई इंसान बड़े सपने पूरे कर सकता है.
For 50 unforgettable years, the one and only #SuperstarRajinikanth has inspired generations with his grace, his humility, and his unmatched magic on screen. ❤️✨
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) December 7, 2025
Today, as millions celebrate this golden milestone, watch Thalaivar relive the memories behind one of his most iconic… pic.twitter.com/EqBWgdk71N
सिनेमा में 50 साल पूरे
सुपरस्टार रजनीकांत ने इस साल अपने करियर के 50 साल भी पूरे किए हैं. 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में अभिनेता को सम्मानित भी किया गया और उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. इस मौके पर अभिनेता भावुक दिखे थे और उन्होंने कहा था कि अगर 100 बार भी जन्म लेने का मौका मिले तो, मैं अभिनेता बनकर ही पैदा होना चाहूंगा, क्योंकि आप सभी ने इतना प्यार और सम्मान दिया है. मैं भारतीय सिनेमा में 5 दशकों से लगातार काम कर रहा हूं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कुछ ही साल बीते हैं.
All the Rajni fans, thalaiva, don't miss the chance to wish #Rajnikanth a happy birthday 👇😎
— Colors Cineplex (@Colors_Cineplex) December 12, 2025
Aaj poore din manaiye Happy Rajni Day sirf Colors Cineplex par 📺 pic.twitter.com/7os1AKkaWU
कभी बस कंडक्टर का काम करके अपने परिवार का पोषण करने वाले रजनीकांत के पास आज लग्जरी बंगला, गाड़ी और सब कुछ है.
असली नाम : शिवाजी राव गायकवाड़
रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. उनका जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु के एक साधारण मराठी परिवार में हुआ था. चार साल की उम्र में उन्हें अपनी मां को खोने का दुख झेलना पड़ा. घर की आर्थिक हालत अच्छी न होने के कारण उन्हें बचपन में ही काम करना पड़ा.
रजनीकांत की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ तब आया जब उनके दोस्त राज बहादुर ने उन्हें मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया. उस समय उनके लिए यह कदम आसान नहीं था क्योंकि उन्होंने घरवालों से आर्थिक मदद नहीं ली थी. दोस्तों के सहयोग से उन्होंने एक्टिंग कोर्स किया और तमिल भाषा पर भी पकड़ बनाई. इस दौरान उनके प्रदर्शन को देखकर प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर के. बालाचंद्र ने उन्हें फिल्म 'अपूर्वा रागनगाल' में मौका दिया. हालांकि यह भूमिका छोटी और नेगेटिव थी, लेकिन यह रजनीकांत के करियर की शुरुआत थी.
विलेन से हीरो तक का सफर
शुरुआत में रजनीकांत को कई फिल्मों में विलेन के रोल मिले. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी विलेन इमेज तोड़ते हुए हीरो के रोल करना शुरू किया. फिल्म 'भुवन ओरु केल्वी कुरी' में उन्होंने हीरो की भूमिका निभाई और लोगों ने उनकी जोड़ी मुथुरमम के साथ बहुत पसंद की. करियर में आगे बढ़ते हुए और समय के साथ उनकी फिल्मों की गिनती 100 से भी ज्यादा हो गई. उनके करियर का बड़ा मोड़ फिल्म 'बाशा' थी, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता दिलाई.
रजनीकांत ने कई पुरस्कार भी हासिल किए. उन्हें पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. इसके अलावा, सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान, दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, भी मिला. तमिलनाडु और महाराष्ट्र में भी उन्हें कई राज्य फिल्म पुरस्कारों से नवाजा गया.
इन्होंने दी बधाई
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए अभिनेता को विश किया है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "थिरु रजनीकांत जी को उनके 75वें जन्मदिन के खास मौके पर शुभकामनाएं. उनके अभिनय ने कई पीढ़ियों को मोहित किया है और उन्हें बहुत ज्यादा तारीफ मिली है." उन्होंने आगे लिखा, "उनके काम में अलग-अलग तरह के रोल और जॉनर शामिल हैं. उन्होंने लगातार नए बेंचमार्क बनाए हैं. यह साल खास रहा क्योंकि उन्होंने फिल्मों की दुनिया में 50 साल पूरे किए हैं. हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं."
रजनीकांत ने अभिनेता और राजनेता कमल हासन की फिल्म से ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. कमल हासन रजनीकांत को अपना दोस्त मानते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, एक शानदार ज़िंदगी के 75 साल और लेजेंडरी सिनेमा के 50 साल. जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे दोस्त रजनीकांत.
अभिनेता धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के पूर्व पति ने भी अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे थलाइवा."
यह भी पढ़ें : MP में डॉ मोहन यादव सरकार के दो साल; देखिए रिपोर्ट कार्ड, प्रमुख नीतियां और ऐतिहासिक निर्णय