Bhopal Crime News: भोपाल के वीआईपी इलाके चार इमली में चोरी की घटना सामने आई है. यह चोरी कहीं और नहीं, बल्कि डिप्टी कलेक्टर अल्का सिंह के घर पर हुई है. डिप्टी कलेक्टर के घर से चोर सोने-चांदी के सभी जेवर और घड़िया ले गए. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह केरल से पति का इलाज कराकर लौटी थीं, घर पहुंचने पर चोरी का के बारे में पता पड़ा. हबीबगंज पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है. VIP इलाके में सरकारी अफसर के घर पर हुई इस घटना के बाद शहर में सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.
नोट- यह खबर अपडेट की जाएगी...