विज्ञापन

घटिया सड़क निर्माण पर भड़के भाजपाई, अधिकारियों की मौजूदगी में JCB से उखाड़ी गई सड़क

पत्थलगांव में एनएच-43 की दो दिन पुरानी सड़क उखड़ने पर भाजपा और जनता ने जमकर विरोध किया. जांच में निर्माण में घटिया सामग्री मिलने पर अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी से सड़क उखाड़ी गई. ठेकेदार पर कार्रवाई के संकेत मिले हैं, वहीं विपक्ष की चुप्पी पर सवाल उठे हैं.

घटिया सड़क निर्माण पर भड़के भाजपाई, अधिकारियों की मौजूदगी में JCB से उखाड़ी गई सड़क

छत्तीसगढ़ जशपुर जिले के पत्थलगांव में एनएच-43 पर दो दिन पहले बनाई गई सड़क के उखड़ने से बड़ा सड़क निर्माण घोटाला सामने आ गया है. नई डामरीकृत सड़क के टूटने पर स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मामला बढ़ता देख विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में पाया कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है.

सड़क के निर्माण गुणवत्ता पर नाराज भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल ने कहा कि “जनता के टैक्स से बनने वाली सड़कें अगर 48 घंटे भी नहीं टिकतीं, तो यह सरकार की राशि और जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग है.”

जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के दबाव के बाद एनएच विभाग की टीम ने मौके पर मौजूद रहकर सड़क की परत को जेसीबी से उखड़वाया, ताकि दोबारा निर्माण मानकों के अनुसार हो सके. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने भी माना कि ठेकेदार ने प्रारंभिक स्तर से ही गुणवत्ता नियमों का पालन नहीं किया.

स्थानीय लोगों ने सड़क उखाड़ने के फैसले की सराहना की और कहा कि गलत कामों का विरोध करना किसी भी सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करता है. वहीं, इस पूरे मामले में विपक्ष की चुप्पी को लेकर शहर में सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि विकास और पारदर्शिता के मुद्दों पर विपक्ष का मौन रहना कई संदेह पैदा करता है.

एनएच विभाग के एसडीओ उग्रसेन नायक ने भी पुष्टि की कि निर्माण सामग्री निम्न स्तर की थी. उन्होंने कहा कि “घटिया निर्माण की बात सामने आई है. जेसीबी से सड़क हटाकर दोबारा डामरीकरण कराया जाएगा.” इस घटना के बाद जनता में यह संदेश गया है कि अब घटिया काम और प्रशासनिक लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close