Maharashtra Factory Blast: महाराष्ट्र (Maharashtra) में भंडारा के जवाहर नगर में एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory In Bhandara) में शुक्रवार को विस्फोट (Blast) हो गया. इस हादसे में पांच कर्मचारियों के मरने की आशंका जताई जा रही है और कई लोगों के घायल होने की खबर है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. विस्फोट की सूचना पर तत्काल बचाव और चिकित्सा दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया है। जिला कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सुबह करीब 10.30 बजे विस्फोट हुआ. बचाव और चिकित्सा कर्मचारी विस्फोट स्थल पर जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं तथा दमकलकर्मी स्थिति पर काबू पाने में लगे हुए हैं.
At least five feared dead in massive explosion at ordnance factory in Maharashtra's Bhandara
— NDTV (@ndtv) January 24, 2025
Read: https://t.co/R1tr6TNcJU pic.twitter.com/Bdx4J5EqcH
क्या हुआ?
भंडारा की इस फैक्ट्री में सेना के लिए कई तरह के जरूरी प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं. छोटे हथियारों में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक स्पेरिकल पाउडर भी यहीं बनाया जाता है. यहां टेस्टिंग फैसिलिटीज और अत्याधुनिक लेबोरेटरीज भी हैं. जिला कलेक्टर ने बताया कि विस्फोट के कारण छत ढह गई और कम से कम 12 लोग उसके नीचे दब गए. उनमें से दो को लोगों बचा लिया गया है और मलबा हटाने के लिए खुदाई करने वाली मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. धमाके से छत गिर गई है, जिसे हटाया जा रहा है. इसके नीचे 12 लोगों के दबे होने की आशंका है. 2 लोगों को निकाल लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई. दूर से लिए गए वीडियो में फैक्ट्री से घना धुआं उठता हुआ देखा गया. बताया जा रहा है कि विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्ट्री के LTP (लॉन्ग टर्म प्लानिंग) सेक्शन में हुआ. वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हादसे में गिरी छत के नीचे 13-14 लोगों के फंसे होने की जानकारी है.
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: सर्वे शुरू, ग्रामीण परिवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, आवास प्लस 2.0 App का उठाएं लाभ
यह भी पढ़ें : National Girl Child Day : बेटियों से है, आज और कल, जानें क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय बालिका दिवस ?
यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स
यह भी पढ़ें : Heart Transplant: ऐतिहासिक उपलब्धि! MP में पहली बार हार्ट ट्रांसप्लांट, 3 जिलों में बना ग्रीन कॉरिडोर