विज्ञापन

'लोग घर से जल्दी निकलते क्यों हैं?' 40 घंटे के जाम में 3 मौतों पर HC में NHAI का अजीब बयान

Indore Dewas Traffic Jam Death: इंदौर-देवास के बीच लगभग 40 घंटे तक भयंकर जाम लग गया था, जहां हजारों वाहन फंसे रहे. इनमें एंबुलेंस, स्कूल बसें भी फंसी रही थीं. भीषण जाम में 3 लोगों की मौत हो गई थी.

'लोग घर से जल्दी निकलते क्यों हैं?' 40 घंटे के जाम में 3 मौतों पर HC में NHAI का अजीब बयान

Death in Traffic Jam: इंदौर-देवास (Indore Dewas Highway) के बीच डकाचिया अर्जुन बडौदा में ब्रिज निर्माण (Arjun Baroda Bridge) के चलते लगभग 40 घंटे तक भयंकर जाम लगा था, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई थी. फिर यह मामला इंदौर के हाईकोर्ट (Indore High Court) पहुंच गया. देवास के अधिवक्ता आनंद अधिकारी ने जाम को लेकर जनहित याचिका दायर की, फिर पूरे सिस्टम की परतें खुलने लगीं. कोर्ट में भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अपना पक्ष रखा, लेकिन एनएचएआई का जवाब सुनकर सब लोग चौंक गए.

Latest and Breaking News on NDTV

ये था एनएचएआई का जवाब

NHAI ने जाम और वहां लोगों की मौतों को भ्रामक बताया. साथ ही कहा कि लोग इतनी जल्दी घर से निकलते ही क्यों हैं? कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 7 जुलाई तय की है.

लंबे जाम में लोगों की मौत के बाद अब केंद्र सरकार के मंत्रालय से लेकर कलेक्टर, टोल कंपनी, पुलिस कमिश्नर, और सड़क बना रही कंपनी सभी कटघरे में हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

लोगों की हार्ट अटैक से गई जान

डकाचिया अर्जुन बडौदा में ब्रिज निर्माण हो रहा है. इस वजह से यातायात का आवागमन नहीं हो पा रहा है. दूसरी ओर बारिश की वजह आसपास की कच्ची सड़कें गीली हो गईं और जलभराव भी हो गया. इस वजह से 27 जून को लगे इस भंयकर जाम के चलते तीन लोगों की जान चली गई. दो लोगों को हार्ट अटैक आया था और वो समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाए. वहीं, एक कैंसर पीड़ित मरीज की दम छुटने से मौत हो गई. जाम करीब 5-6 किलोमीटर तक लगा रहा. वहीं, पुलिस प्रशासन, एनएचएआई के अधिकारी और वॉलेंटियर्स को भी जाम खुलवाने में पसीने छूट गए. हालांकि कड़ी मशक्कत से लगभग 40 घंटे बाद अब जाम खुल पाया. जाम में एंबुलेंस, बसें, निजी वाहन, स्कूल बसें भी फंसी रही थीं.

ये भी पढ़ें- एक ही वार में काट दी थीं गले की नसें, नर्सिंग छात्रा का खुलेआम चाकू से गला रेता; जिला अस्पताल की सुरक्षा पर उठे सवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close