
Road Accident in MP: रविवार की बीती देर रात मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत दादर गांव जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क के किनारे बनी जेपी माइंस में जा गिरे. इसके चलते एक युवक की माइंस में डूबने से मौत हो गई. वहीं, दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके बाद गांव वालों ने सोमवार सुबह सड़क पर घंटों के लिए जाम लगा दिया. गांव वालों का कहना था कि खनिज विभाग की लापरवाही के चलते यह मौत हुई है.
क्या है पूरा मामला?
रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत दादर गांव के पास खनिज विभाग की कई माइंस हैं. यहां पर गाड़ियों के आने-जाने का सिलसिला लगातार चलता रहता है. बीती रात भी यहां से लगातार बड़े वाहन निकल रहे थे. इसी दौरान इलाके के ही दो युवक अपनी मोटरसाइकिल से यहां से जा रहे थे. तभी, एक अज्ञात वाहन ने उनके मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी. जिसके चलते उनकी मोटरसाइकिल नदी के किनारे बनी माइंस, जिसमें पानी भरा हुआ था, में जा गिरी.
सुबह हुआ शव का रेस्क्यू
सड़क दुर्घटना में एक युवक नीचे ही गिर गया, वहीं दूसरा पानी में समा गया. रात में पुलिस आई और घायल युवक को लेकर चली गई. लेकिन, दूसरे युवक की तलाश नहीं की गई. जिसके चलते, सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसने माइंस से युवक के शव को निकाला. इसके बाद से ही सुबह से ही वहां पर स्थानीय लोग बेहद गुस्से में नजर आए.
ये भी पढ़ें :- Gehu Kharidi Kendra: सीहोर के इन केंद्रों पर गेहूं खरीदी के घाटालेबाजों पर गिरी गाज, एक साथ इतने शाखा प्रबंधक निलंबित
स्थानीय लोगों ने लगाए आरोप
घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना था कि खनिज विभाग की लापरवाही के कारण आज एक और युवक की जान गई है. युवक के मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दो घंटे से ज्यादा समय तक सड़क को जाम किया. उनका आरोप था कि खनिज विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है. इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोग अड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें :- Ratlam Crime: हेड कांस्टेबल के घर में ही हो गई चोरी, घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, तो सिटी एसपी ने कही ये बात