विज्ञापन

रीवा से अब सीधे नई दिल्ली भर सकेंगे उड़ान, सीएम मोहन ने किया 72 सीटर हवाई सेवा का शुभारंभ

72 Seater Fight Inaguration: रीवा से सीधे नई दिल्ली हवाई सेवा की प्रतीक्षा कर रहे विंध्यवासियों को बड़ी सौगात दिया. सीएम मोहन ने सोमवार को 72 सीटों वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस सेवा की शुरूआत के बाद रीवा जिले के निवासी अब दिल्ली के लिए सीधे उड़ान भर सकेंगे.

रीवा से अब सीधे नई दिल्ली भर सकेंगे उड़ान, सीएम मोहन ने किया 72 सीटर हवाई सेवा का शुभारंभ
CM WILL INAUGURATE 72-SEATER FLIGHT FROM REWA TO NEW DELHI TODAY, BHOPAL, MP

Direct Flight To New Delhi: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से नई दिल्ली के लिए डायरेक्ट हवाई सेवा का सीएम डॉ.सीएम मोहन ने शुभारंभ किया. सीएम मोहन ने स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर माना कैम्प के समीप स्टेट हैंगर के नियमित परिचालन का वर्चुअली शुभारंभ किया. इससे विंध्यवासियों को अब रीवा से सीधे नई दिल्ली की यात्रा सुगम हो जाएगी. 

रीवा से सीधे नई दिल्ली हवाई सेवा की प्रतीक्षा कर रहे विंध्यवासियों को बड़ी सौगात दिया. सीएम मोहन ने सोमवार को 72 सीटों वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस सेवा की शुरूआत के बाद रीवा जिले के निवासी अब दिल्ली के लिए सीधे उड़ान भर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-Hen With Four Leg: चार टांगों वाली मुर्गी, कुदरत के करिश्मे ने चौंकाया, देखने के लिए उमड़ रही भीड़!

72 सीटर हवाई सेवा का सीएम भोपाल से वर्चुअली करेंगे शुभारंभ

रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा से नई दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई सेवा का आज भोपाल से वर्चुअली शुभारंभ करेंगे. सीएम मोहन के उदघाटन के बाद विंध्यवासियों के लिए रीवा से सीधे नई दिल्ली जाने-आने की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके बाद जल्द ही रीवा से इंदौर के लिए भी 72 सीटर हवाई सेवा शुरू की जाएगी.

रीवा एयरपोर्ट के लिए हवाई पट्टी की 65 एकड़ भूमि का अधिग्रहण

गौरतलब है रीवा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए हवाई पट्टी की 65 एकड़ भूमि के साथ 258 एकड़ अतिरिक्त भूमि का भी अर्जन किया गया है. रीवा एयरपोर्ट के निर्माण के बाद अन्य एयरलाइन सेवाएं भी रीवा से नई दिल्ली और इंदौर के लिए हवाई सेवाएं उपलब्ध कराना शुरू कर देंगी. 

ये भी पढ़ें-Hit And Run Case: हेलमेट भी नहीं बचा सकी जान, भोपाल में भीषण सड़क दुर्घटना में दो नौसैनिकों की मौत!

रीवा से नई दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई सेवा के शुभारंभ के बाद विंध्यवासियों के लिए रीवा से सीधे नई दिल्ली जाने-आने की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके बाद जल्द ही रीवा से इंदौर के लिए भी 72 सीटर हवाई सेवा शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Mother Killed By Son: बार-बार पढ़ने को कहती थी मां, इसलिए बेटे ने MAA को मार डाला...

सीधी एयर सेवा के शुरू होने से रीवा वासियों को समय बचेगा

रीवा से नई दिल्ली सीधी एयर सेवा के शुरू होने से रीवा वासियों को न केवल समय बचेगा, बल्कि इससे रीवा वासियों को डायरेक्ट फ्लाइट नहीं होने से हो रही अंतहीन असुविधा का भी अंत हो जाएगी. रीवा से इंदौर हवाई सेवा को लेकर भी तैयारी जोरों पर हैं, जिसका संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा. 

आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएगी उड़ान

उल्लेखनीय है रीवा से नई दिल्ली डायरेक्ट हवाई सेवा से रीवा निवासियों को यात्रा में सुगमता के साथ-साथ व्यापार, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में असीम संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे. माना जा रहा है कि यह पहल आत्मनिर्भर भारत के उस संकल्प को और सशक्त बनाएगी, जिसमें देश का प्रत्येक क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकेगा.

ये भी पढ़ें-Diet Keeps Diseases Away: खाना खाने के रूटीन बदलने से दूर रहेंगी बीमारियां, यकीन नहीं तो आजमाए ये नुस्खा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close